
Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर रविवार को पहुंचे थे. जहां उन्होंने लूणी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. आपको बता दें, गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सीएम शपथ ग्रहण समारोह में साथ बैठे दिखे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. कार्यक्रम में शेखावत, गहलोत और वसुंधरा एक साथ बैठे थे और आपस में बात कर हंस रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे. लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत ने अब खुलासा किया है कि उस दिन उनकी अशोक गहलोत से क्या बात हुई थी.
मीडिया ने जब गजेंद्र सिंह शेखावत से अशोक गहलोत की मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्थान के तीन लोग अगर एक साथ बैठकर बात करते तो इसमें कुछ अप्रत्याशित है क्या? उन्होंने कहा, मैं तो पहले भी अनेक बार कहा है कि हमारा किसी भी तरह का मनभेद नहीं होना चाहिए मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा,
शेखावत ने बताया क्या हुई थी गहलोत से बात
जब शेखावत से मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको चाय पर बुलाया गया तो उन्होंने कहा, मुझे उस दिन उन्होंने कहा था कि अब मैं फ्री हो गया हूं. एक तारीख तय करके आइए बैठकर एक साथ चाय पीते हैं. शेखावत ने कहा,
गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'चाय के बहाने गहलोत से बहुत सारी जादूगरी सीखनी भी है'#GajendraSinghShekhawat #BJP4Rajasthan #AshokGehlot #ndtvrajasthan pic.twitter.com/KYAvJURJac
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 17, 2023
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण पर हुई थी मुलाकात
11 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ लिया था इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहोलत भी शामिल हुए थे. लेकिन जहां वह बैठे थे. वहीं पर गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे भी बैठे थे. तीनों आपस में काफी सारी बातें करते दिखे और आपस में हंस भी रहे थे. बता दें, गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ेंः सरकार बदलते ही एक्शन में आई पुलिस, IG ने जारी किए हिस्ट्री शीट खोलने के आदेश