Gajendra Singh Shekhawat: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर काफी चर्चा रहती हैं. एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे डॉ. मीणा कई मुद्दों पर मुखर नजर आ चुके हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) आन्दोलनधर्मी व्यक्ति हैं, कुल मिलाकर के अगर देखा जाए तो उनके विचार और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं कर सकता. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तारीफ की. साथ ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में आने के सवाल पर भी जवाब दिया.
सचिन पायलट नई लीडरशिप के आइकॉन
शेखावत ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा मेरे परम मित्र हैं और पार्टी के बड़े नेता हैं. आइडियोलॉजिकल बहुत कमिटेड व्यक्ति हैं, विचार के लिए कमिटेड हैं. जब सवाल किया गया कि विपक्ष के नेताओं में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट में किसे पसंद करते हैं? उन्होंने जवाब दिया कि सचिन पायलट कांग्रेस की नई लीडरशिप के आइकॉन हैं.
क्या हनुमान बेनीवाल फिर से बीजेपी में शामिल होंगे?
कभी बीजेपी का हिस्सा रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि 2013-14 में मैंने निश्चित रूप से कोशिश की थी. मैंने प्रयास किया था कि हनुमान बेनीवाल पार्टी में रहे और काम करें. साल 2019 के चुनाव में उन्हें वापस लेकर भी आया था. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको अपनी अनुकूलता अशोक गहलोत के साथ लग रही थी तो वह कांग्रेस के साथ चलें गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां से भी उनका मोह भंग हो गया है. राजनीति में कोई चीज स्थाई नहीं रहती है, समय-परिस्थितयों के हिसाब से बदलती रहती हैं. लेकिन आज के दौर में ना तो ये विचार है और ना ही सवाल है.
यह भी पढ़ेंः "थारो साथ न मिलतो तो काका की खाज मिटती कोनी", राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर फिर बोला जुबानी हमला