
Rajasthan News: गाय के गोबर से बनी गणेश प्रतिमाओं को सांसदों को भेंट करने का अभियान 26 तारीख से दिल्ली में शुरू होगा. इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा. यह अभियान भारतीय गोवंश संरक्षण और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही टीम द्वारा चलाया जा रहा है. अभियान के संयोजक पंडित विष्णु शर्मा ने बताया कि इस अनूठी पहल से न केवल भारतीय संस्कृति और परंपरा को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह पर्यावरण और स्वदेशी उत्पादों को भी नया आयाम देगा.
दिल्ली में सीपी जोशी ने संभाली कमान
राजस्थान के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी ने दिल्ली में इस अभियान की बागडोर संभाली है. वे खुद जाकर मंत्रियों और सांसदों को गोबर से बने हुए गणेश प्रतिमाएं भेंट करेंगे. इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना भी है. इन गणेश प्रतिमाओं को पारंपरिक तरीकों से तैयार किया गया है, जो पूरी तरह जैविक और पर्यावरण के अनुकूल हैं.
दीपावली पर भी दिया जाएगा बढ़ावा
इस पहल के तहत दीपावली के मौके पर गोबर से बने दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं, होली के अवसर पर गोबर से बने हड़क्के (गुलाल के स्थान पर उपयोग किए जाने वाले जैविक पाउडर) विशेष आकर्षण होंगे. गोबर के इन उत्पादों से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इस पहल के माध्यम से गाय के गोबर को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाकर इसे ‘वेस्ट टू वैल्यू' मॉडल में परिवर्तित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महिला सरपंच को दी चेतावनी, बोले- 'अगर 8 दिन में काम नहीं हुआ तो...'
ये VIDEO भी देखें