विज्ञापन

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के साढ़ू बने गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- 'दोनों मिलकर भजनलाल सरकार का तख्तापलट करेंगे'

Govind Singh Dotasra News: गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढ़ू बताते हुए कहा कि वे दोनों मिलकर राजस्थान में पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं. हालांकि अभी तक इस बयान पर बीजेपी के किसी भी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के साढ़ू बने गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- 'दोनों मिलकर भजनलाल सरकार का तख्तापलट करेंगे'
गोविंद सिंह डोटासरा, भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा की फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने रविवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ (Shri Dungargarh) में आयोजित किसान महासम्मेलन में बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) अब उनके साढ़ू भाई बन गए हैं और वे दोनों मिलकर राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) का तख्तापलट करना चाहते हैं.

'दिल्ली से आई पर्ची बदलनी चाहिए'

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'किरोड़ी लाल मीणा कल से गोविंद सिंह डोटासरा के साढ़ू भाई बन गए हैं. साढ़ू कैसे बना, अब ये समझिए. गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बहन बना दिया है. मैं और किरोड़ी, दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि जो किसान का काम नहीं कर रहा है, जो दलित पिछड़ों के साथ अपराध नहीं रोक पा रहा है, हमारे नौजवानों को नौकरी नहीं दे रहा है, वो दिल्ली से राजस्थान आई पर्ची को दोबारा बदलना चाहिए. हम दोनों में यही समानता है. इसीलिए हम दोनों साढू हो गए.'

'सर्कस बन गई है राजस्थान सरकार'

राज्य सरकार के अब तक तक के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा, 'आज मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मान रहे हैं. मंत्री की बात विधायक नहीं मान रहे हैं. नौकरशाह नहीं मान रहे हैं. मैं इसलिए कहता हूं कि लोगों ने विश्वास करके और भाजपा के धोखे में आकर सरकार बनाई थी, लेकिन यह सर्कस बन गई है. क्या इनको जापान एवं कोरिया भेजने के लिए राज दिया था? ये महंगे-महंगे सूट पहनकर जापान एवं कोरिया घूम रहे हैं, लेकिन किसानों एवं गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है? आज पूरे प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया एवं बजरी माफिया हावी हैं. नौ महीने में आदमी उम्मीद करता है कि नौ काम तो करेंगे ही. एक भी काम किया क्या? राज्य में प्रशासन पूरी तरह से दिल्ली आलाकमान के नियंत्रण में है. राज्य सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान के इशारे पर चल रही है.'

किरोड़ी ने सौंपी घोटालों की फाइल

ये बयान ऐसे समय पर आया है जब कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक मामले में बड़े मगरमच्छ पकड़ने वाले बयान दे रहे हैं. रविवार दोपहर ही उन्होंने इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की है और गहलोत सरकार में हुए घोटालों की कई फाइलें उन्हें सौंपी है. किरोड़ी लाल ने मंत्री से आग्रह की वे इन मामलों की निष्पक्षता से जांच कराएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें. इसके बाद बेढम ने उनके सामने ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए.

'10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार'

हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को ही कहा है कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करवा रही है और प्रदेश में आगामी 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर सृजित होंगे. कौशल विकास के लिए राज्य कौशल नीति बनाकर दो साल में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और 'अटल इनोवेशन स्टूडियो' की स्थापना से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- अशोक गहलोत की बढ़ सकती है मुसीबत! किरोड़ी लाल मीणा ने गृह राज्य मंत्री को सौंपी घोटालों की फाइल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Weather: गरज के साथ बरसेंगे बादल, राजस्थान में अगले 5 दिन इन जिलों में होगी बारिश
Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के साढ़ू बने गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- 'दोनों मिलकर भजनलाल सरकार का तख्तापलट करेंगे'
Planning of mass self-immolation by pouring petrol in Chief Engineer's office, Kumher police caught 6 contractors
Next Article
Rajasthan Self-Immolation: चीफ इंजीनियर के ऑफिस में पेट्रोल डालकर सामूहिक आत्मदाह की प्लानिंग, पुलिस ने 6 ठेकेदारों को पकड़ा
Close