विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस इस महीने इसको लेकर पांच दिवसीय यात्रा निकालेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस को यह जानकारी देते हुए कहा कि ईआरसीपी को लेकर इसी महीने पांच दिन की यात्रा निकालेंगे.
गौरतलब है राज्य सरकार लंबे समय से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि जल्द ही अभियान कार्यक्रम तय कर उसकी घोषणाएं की जाएंगी. डोटासरा ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की परिवर्तन यात्राएं विफल रही हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा
राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्राओं को विफल करार देते हुए डोटासरा ने दावा किया कि भाजपा आलाकमान इससे नाराज है. डोटासरा ने कहा,‘‘भाजपा के राज्य नेताओं को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली में बुलाया था और यात्राओं में लोगों के नहीं आने के लिए उन्हें डांटा था.
अभियान समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष और मंत्री गोविंद राम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सहित अन्य नेता शामिल हुए।बैठक में चुनाव प्रचार और उसका खाका तैयार करने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
डोटासरा ने कहा कि लोग कांग्रेस सरकार के कामकाज और शासन से खुश हैं और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस पूरे दिल से लोगों के लिए काम करती है जबकि भाजपा केवल बातें करती है. भाजपा धर्म, हिंदू-मुसलमान की बात करके सत्ता में आना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि जयपुर में पार्टी के नए मुख्यालय का भवन बनना है. पार्टी ने इसका शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा करवाने का प्रस्ताव दिया है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से खुश, कांग्रेस की ही रहेगी सरकारः डोटासरा