कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य की जनता अशोक गहलोत सरकार तथा उसकी योजनाओं से खुश है और यहां कांग्रेस की सरकार ही रहेगी. इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा 'सुपर फेल' साबित होगी.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को भी बड़ी संख्या में संभावित उम्मीदवार अपना बायोडेटा लेकर घूमते देखे गए. भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने कहा, भाजपा की आक्रोश यात्रा फेल हो गई, यह परिवर्तन यात्रा सुपरफेल होगी क्योंकि यह वर्चस्व की लड़ाई है, कोई यात्रा नहीं.
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, लोगों को कुचलने की चेष्टा कर रही है उसकी देश में ही नहीं विदेशों में भी चर्चा है कि क्या भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. क्योंकि लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. डोटासरा ने आगे कहा, लेकिन राजस्थान में सरकार का परिवर्तन जनता नहीं करेगी. वह सरकार से खुश है, उसकी योजनाओं से खुश है. कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता खुश हैं और जोश में हैं.
चुनावी मौसम में लोगों में है उत्साह
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आगामी चुनाव के संभावित प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने पर डोटासरा ने कहा कि चुनावी मौसम है और लोगों में बहुत उत्साह है. उन्होंने कहा- हमारी स्क्रीनिंग कमेटी के लोग लगातार कार्यकर्ताओं व प्रमुख नेताओं से मिल रहे हैं. कल वे बांसवाड़ा व उदयपुर संभाग के लोगों से मिलेंगे. सबसे फीडबैक ले रहे हैं. अच्छी बात यह है कि सब देख रहे हैं सरकार को लेकर सत्ता विरोधी लहर नहीं है. सरकार की योजनाओं के कारण लोगों में उत्साह है. अभी कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है. उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष गौरव गोगोई की अध्यक्षता वाली पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी यहां संभागवार नेताओं के साथ मुलाकात कर ही है. समिति ने मंगलवार को यहां अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के पार्टी नेताओं के साथ आमने सामने बैठक की.