विज्ञापन

Rajasthan Politics: "मुझे 6 साल के ल‍िए न‍िलंब‍ित कर दें," डोटासरा बोले-मैं दोबारा चुनाव जीतकर आ जाऊंगा 

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध का अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी जारी है. 

Rajasthan Politics: "मुझे 6 साल के ल‍िए न‍िलंब‍ित कर दें," डोटासरा बोले-मैं दोबारा चुनाव जीतकर आ जाऊंगा 
व‍िधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस के व‍िधायक.

Rajasthan Politics: राजस्‍थान व‍िधानसभा के बाहर आज (27 फरवरी) फिर कांग्रेस के व‍िधायकों ने धरना द‍िया. सुबह कांग्रेस विधायक विधायक आवास परिसर में इकट्ठा हुए, और उसके बाद विधानसभा के पश्चिमी द्वार तक पैदल मार्च किया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने पश्चिमी द्वार के बाहर धरना शुरू कर दिया जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा. विधानसभा में गतिरोध के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. कांग्रेस विधायक मांग कर रहे हैं कि निलंबित विधायकों को बहाल किया जाए और सदन में उनकी बात सुनी जाए. दूसरी ओर सरकार का कहना है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित कर जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रहा है. पिछले कई दिनों से राजस्थान विधानसभा में गतिरोध बना हुआ है जिससे कई महत्वपूर्ण चर्चाएं नहीं हो पा रही हैं.

"आसन को हर्ट करना मेरा उद्देश्‍य नहीं"

धरने पर बैठे पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने कहा, "मेरा उद्देश्‍य स्‍वर्गीय इंद‍िरा गांधी के ख‍िलाफ की गई अमर्याद‍ित टिप्पणी को हटाना मात्र है. आसन का हर्ट करना मेरा उद्देश्‍य कभी भी नहीं रहा. मैं चौथी बार व‍िधायक बनकर आया हूं. वासुदेव देवनानी पांचवी बार व‍िधायक बनकर आए हैं. बेस्‍ट MLA का अवार्ड उन्हें (वासुदेव देवनानी) नहीं म‍िला है, मुझे म‍िला है. फिर भी मैं कहता हूं आसन, आसन होता है. आसन का सम्‍मान सर्वोपरि‍ होता है."

"आसन के पास बहुत अध‍िकार होते हैं"

उन्होंने कहा, "आसन के पास बहुत अध‍िकार होते हैं. वो (वासुदेव देवनानी) अपने अध‍िकारों का प्रयोग करें. उनके अध‍िकारों में से हम तो केवल इतनी सी र‍िक्‍वेस्‍ट कर है क‍ि उस ट‍िप्पणी को आप हटा दें. और, वो मंत्री (अव‍िनाश गहलोत) खेद प्रकट कर दें. बस बात खत्‍म हो जाए."

डोटासरा बोले- मेरा पर्सनल ईगो नहीं है 

डोटासरा ने कहा, "अगर इंद‍िरा जी की टिप्पणी हटा देते हैं तो हमें कोई द‍िक्‍कत नहीं है. मैं सदन चलाना चाहता हूं. मैं जनता की मुद्दों की बात करना चाहता हूं. मेरा पर्सनल ईगो नहीं है. अध्यक्ष जी का हो या नहीं मैं नहीं जानता. वो भावुक हुए हैं. उन्हें कोई भ्रम या गलफहमी हुई है तो मैं उनके घर जाकर खेद प्रकट कर सकता हूं. मेरे बड़े भाई हैं. इसके बाद भी बचा क्‍या है. उनको चलानी नहीं है."

"मुझे न‍िपटाने का एजेंडा है"

उन्होंने कहा, "उनका एजेंडा है क‍ि गोविंद स‍िंह डोटासरा को न‍िपटा दो. गोव‍िंद डोटासरा के ऊपर लक्ष्‍मणगढ़ की जनता और कांग्रेस की मेहरबानी है. उन्होंने व‍िधायक और पार्टी ने प्रदेश अध्‍यक्ष की ज‍िम्‍मेदारी दे रखी है. मैं अपने पार्टी, प्रदेश और क्षेत्र की जनता के ल‍िए काम करूंगा."

"मुझे 6 साल के ल‍िए न‍िलंब‍ित कर दें"

गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने कहा, "इंद‍िरा के ख‍िलाफ की गई ट‍िप्पणी रहने तक डोटासरा सदन में नहीं जाएगा. न‍िलंब‍ित हूं और आगे कर देंगे. वो तो उनका (स्‍पीकर) काम है. स्‍पीकर के पास असीम‍ित अध‍िकार हैं. उसी से वो डराना चाहते हैं क‍ि हमारे (वासुदेव देवनानी) पास असीम‍ित अध‍िकार हैं. 6 साल तक के ल‍िए न‍िकाल सकते हैं. मेरे पास तो अब पौने चार साल ही हैं. हम फिर दोबारा चुनाव जीतकर आ जाऊंगा." 

यह भी पढ़ें: डोटासरा की व‍िधायकी पर भी संकट के बादल, स्‍पीकर को अपशब्‍द कहना पड़ सकता है महंगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close