
Rajasthan News: राजस्थान में निशुल्क दवा योजना के तहत मिले खांसी के सिरप (Cough Syrup) से बच्चे की मौत के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने इस घटना के लिए सीधे राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से जवाब मांगा है.
'ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से दवाइयां खरीदी गईं'
मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'नकली दवा पीने से सीकर में एक बच्चे की मौत हो गई. भाजपा सरकार के द्वारा जो फ्री दवा दी जा रही है, वह जहर की तरह लोगों की मौत का कारण बन रही है.' खाचरियावास ने दवा खरीद में बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए कहा कि सरकार को इस मामले को दबाने की बजाय सच्चाई सामने लानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले बहुत समय से लगातार कह रहा हूं, पूरे राजस्थान में नकली दवा खरीद का बड़ा घोटाला हो रहा है. सरकार को सामने आकर यह बताना पड़ेगा कि फ्री दवा योजना में ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से कितनी दवाइयां खरीदी गई हैं और इस नकली दवा खरीद के लिए कौन जिम्मेदार है.'
'अगर मामला दबा तो सड़क पर उतरेगी कांग्रेस'
खाचरियावास ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को दवा के नाम पर जहर बांटने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने साफ किया कि यदि सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास करेगी, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी और सड़कों पर उतरकर जवाब देगी. पूर्व मंत्री ने इस पूरे नकली दवा प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. उनका तर्क है कि न्यायिक जांच से ही यह सच्चाई सामने आएगी कि अब तक नकली दवा पीने से कितने लोगों की मौत हुई है और कितनी ब्लैकलिस्टेड कंपनियों से दवाइयां खरीदी गई हैं?
'फ्री इलाज-दवा कांग्रेस का ड्रीम प्रोजेक्ट था'
खाचरियावास ने इस बात पर जोर दिया कि फ्री दवा और फ्री इलाज की योजना कांग्रेस सरकार का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' था, जिस पर लोगों को पूरा भरोसा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उस भरोसे को तोड़ दिया है. खाचरियावास ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो नकली दवा खरीद घोटाले में राज्य की भाजपा सरकार भी बच नहीं पाएगी.' अंत में उन्होंने मांग की कि जिस बच्चे की मौत हुई है और अब तक जितने लोग बीमार हुए हैं, उनकी मदद के लिए सरकार को तुरंत आगे आना चाहिए. उन्होंने दोहराया कि इस घोटाले की जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में कफ सिरप बना 'जहर'! बच्चे की मौत पर भड़कीं दिया कुमारी, कहा- 'अब तो खैर नहीं...'
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.