
Rajasthan Police Department Vacancy: राजस्थान सरकार ने खेल कोटे से 167 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद खेल जगत से जुड़े युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में सेवा का शानदार मौका है. पुलिस मुख्यालय जयपुर ने उत्कृष्ट खिलाड़ी के कोटे के तहत योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती उन प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुलिस बल का हिस्सा बनने का अवसर देगी, जिन्होंने विभिन्न खेलों में अपनी छाप छोड़ी है.
12 सितंबर से शुरु होंगे आवेदन
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. आवेदन पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क और जनसुविधा केंद्रो पर उपलब्ध होंगे.
खेल का जुनून, अब सेवा का सम्मान!
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) September 6, 2025
राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 167 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर।
अगर आपने खेल के मैदान में अपनी पहचान बनाई है, तो अब समाज की सुरक्षा में योगदान देकर नई पहचान बनाइए।
आवेदन 12 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक – मौका हाथ… pic.twitter.com/XPYJNVEcbL
यहां मिलेगी आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज, के लिए अभ्यर्थी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः