Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बेखौफ घूम रहे बजरी माफियाओं के आतंक का एक मामला सामने आया है. भीलवाड़ा में स्पेशल विजिलेंस उदयपुर की टीम ने अवैध बजरी परिवहन की शिकायत पर छापेमारी की. जिसमें एक बजरी से भरा डंपर पकड़ा गया. माइनिंग विभाग की उदयपुर से आई स्पेशल टीम पकड़े गए डंपर को लेकर जा रही थी. तभी ब्लैक स्कॉर्पियो में आए अज्ञात बदमाशों ने अपनी गाड़ी डंपर के आगे लगा दी और डंपर में बैठे होमगार्ड कर्मियों को धक्का देकर नीचे उतार दिया. साथ ही डंपर में भरी बजरी बीच सड़क पर खाली कर डंपर को लेकर भाग गए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस टीम और विजिलेंस टीम भी साथ थी मगर मूकदर्शक बन कर देखती रही.
मूकदर्शक बन गया पुलिस जप्ता
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में खनिज विभाग की टीम खनिज अभियंता नवीन अजमेर के नेतृत्व में उदयपुर से कार्रवाई करने आई थी. शनिवार सुबह शहर में निकली स्पेशल टीम को एक बजरी का डंपर मिला, जिसे उन्होंने रुकवाया. डंपर चालक ने बड़ी मुश्किल से अपने डंपर को रोका. साथ ही डंपर चालक ने अपना नाम पता बताने और दस्तावेज बताने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद माइनिंग विभाग की स्पेशल टीम ने दो होमगार्ड जवानों को डंपर में बिठाकर अपने साथ रवाना किया. टीम अग्रिम कार्रवाई के लिए रवाना हुई.
इसी बीच एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश डंपर लेकर फरार हो गए. फरार होने से पहले बीच सड़क पर डंपर में भरी बजरी को खाली कर दिया. जिससे विजिलेंस टीम का रास्ता बाधित हो गया और इस दौरान चालक डंपर लेकर फरार हो गया. पूरी घटना के दौरान स्पेशल विजिलेंस टीम के साथ पुलिस जप्ता भी मौजूद था मगर कुछ नहीं कर पाया.
डंपर में थी 40 टन बजरी
विजिलेंस टीम प्रभारी सहायक खनिज अभियंता नवीन अजमेर ने कहा कि हमने सज्जनपुर कॉलोनी के बाहर अवैध बजरी भरे डंपर को जप्त किया था. डंपर में करीब 40 टन बाजरी भरी थी. अज्ञात स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने खतरनाक तरीके से बजरी से भरा वाहन छुड़ा लिया और फरार हो गए. हमने प्रताप नगर पुलिस थाने में राज कार्य में बाधा डालने और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
यह भी पढ़ें -बूंदी में भारी बारिश से भजनेरी नदी उफान पर, 3 दिन पहले बहे शख्स का शव 7 किलोमीटर दूर मिला