विज्ञापन

भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर आतंक, माइनिंग विभाग की टीम पर किया हमला, जब्त डंपर लेकर हुए फरार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में खनन विभाग की टीम ने एक डंपर को जप्त किया था. तभी ब्लैक स्कॉर्पियो में आए अज्ञात बदमाशों ने होमगार्ड को धक्का देकर डंपर से नीचे उतार दिया और डंपर लेकर भाग गए.

भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर आतंक, माइनिंग विभाग की टीम पर किया हमला, जब्त डंपर लेकर हुए फरार
खनन विभाग द्वारा पकड़ गया डंपर, जिसे लेकर भाग गए बजरी माफिया.

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बेखौफ घूम रहे बजरी माफियाओं के आतंक का एक मामला सामने आया है. भीलवाड़ा में स्पेशल विजिलेंस उदयपुर की टीम ने अवैध बजरी परिवहन की शिकायत पर छापेमारी की. जिसमें एक बजरी से भरा डंपर पकड़ा गया. माइनिंग विभाग की उदयपुर से आई स्पेशल टीम पकड़े गए डंपर को लेकर जा रही थी. तभी ब्लैक स्कॉर्पियो में आए अज्ञात बदमाशों ने अपनी गाड़ी डंपर के आगे लगा दी और डंपर में बैठे होमगार्ड कर्मियों को धक्का देकर नीचे उतार दिया. साथ ही डंपर में भरी बजरी बीच सड़क पर खाली कर डंपर को लेकर भाग गए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस टीम और विजिलेंस टीम भी साथ थी मगर मूकदर्शक बन कर देखती रही.

Latest and Breaking News on NDTV

मूकदर्शक बन गया पुलिस जप्ता

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में खनिज विभाग की टीम खनिज अभियंता नवीन अजमेर के नेतृत्व में उदयपुर से कार्रवाई करने आई थी. शनिवार सुबह शहर में निकली स्पेशल टीम को एक बजरी का डंपर मिला, जिसे उन्होंने रुकवाया. डंपर चालक ने बड़ी मुश्किल से अपने डंपर को रोका. साथ ही डंपर चालक ने अपना नाम पता बताने और दस्तावेज बताने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद माइनिंग विभाग की स्पेशल टीम ने दो होमगार्ड जवानों को डंपर में बिठाकर अपने साथ रवाना किया. टीम अग्रिम कार्रवाई के लिए रवाना हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी बीच एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश डंपर लेकर फरार हो गए. फरार होने से पहले बीच सड़क पर डंपर में भरी बजरी को खाली कर दिया. जिससे विजिलेंस टीम का रास्ता बाधित हो गया और इस दौरान चालक डंपर लेकर फरार हो गया. पूरी घटना के दौरान स्पेशल विजिलेंस टीम के साथ पुलिस जप्ता भी मौजूद था मगर कुछ नहीं कर पाया. 

डंपर में थी 40 टन बजरी  

विजिलेंस टीम प्रभारी सहायक खनिज अभियंता नवीन अजमेर ने कहा कि हमने सज्जनपुर कॉलोनी के बाहर अवैध बजरी भरे डंपर को जप्त किया था. डंपर में करीब 40 टन बाजरी भरी थी. अज्ञात स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने खतरनाक तरीके से बजरी से भरा वाहन छुड़ा लिया और फरार हो गए. हमने प्रताप नगर पुलिस थाने में राज कार्य में बाधा डालने और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

यह भी पढ़ें -बूंदी में भारी बारिश से भजनेरी नदी उफान पर, 3 दिन पहले बहे शख्स का शव 7 किलोमीटर दूर मिला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close