विज्ञापन

GST Council Meeting: प्री-बजट बैठक में दिया कुमारी ने रखा राजस्थान का प्रस्ताव, केंद्रीय बजट में मिलेगी मंजूरी

राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग से पहले प्री बजट बैठक की गई. इस बैठक में राजस्थान की ओर से डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रस्ताव और मांग रखी है.

GST Council Meeting: प्री-बजट बैठक में दिया कुमारी ने रखा राजस्थान का प्रस्ताव, केंद्रीय बजट में मिलेगी मंजूरी

GST Council Meeting: राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल मीटिंग आयोजित किया जा रहा है. जीएसटी काउंसिल मिटिंग से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर एक अहम प्री-बजट बैठक की गई. इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सुझाव लिये गए. वहीं, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तथा तेलंगाना के उपमुख्यमंत्रियों ने भी चर्चा में भाग लिया. वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी इसमें हिस्सा लिया. दिया कुमारी ने बैठक में राजस्थान का प्रस्ताव और मांगे रखी.

बैठक के दौरान खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर ध्यान दिया गया. निर्मला सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया कि इन क्षेत्रों में सुधार से गांवों और छोटे शहरों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है.सीतारमण ने कहा कि प्री-बजट बातचीत से यह सुनिश्चित होगा कि आगामी बजट देश की आर्थिक वृद्धि और समावेशी विकास को बढ़ावा दे.

दिया कुमारी ने बैठक में रखा प्रस्ताव

प्री बजट बैठक के बारे में बात करते हुए दिया कुमारी ने मीडिया से कहा कि इस प्री बजट बैठक में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से राजस्थान के विभिन्न प्रर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में केंद्र सरकार की ओर से जितना सहयो मिल सके इसको लेक हमनें प्रस्ताव दिए हैं. दिया कुमारी ने कहा उम्मीद है कि सभी के प्रस्ताव और सुझावों को आने वाले बजट में शामिल किया जाएगा.

दिया कुमारी ने कहा केंद्र को टूरिज् के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं में प्रपोजल भेजे गए हैं. डिप्टी सीएम ने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर को भी टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि प्री-बजट बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने अपने अपने प्रदेश के प्रस्ताव व मांगे रखी हैं.

यह भी पढ़ेंः अजमेर दरगाह पर ASI का सर्वे होगा या नहीं 24 जनवरी को होगी सुनवाई, दरगाह पक्ष की कमेटी बोली- कैसा सर्वे, यह ख्वाजा की दरगाह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close