Sanchore Protest: राजस्थान के सांचौर जिले को भजनलाल सरकार ने निरस्त कर दिया है. इसके बाद से सांचौर जिला को यथावत रहने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं सांचौर को लेकर अब और उबाल बढ़ने वाला है. क्योंकि सांचौर से महज 40 किलोमीटर दूर थराद को गुजरात की बीजेपी सरकार ने जिला घोषित किया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जिस मापदंड पर सांचौर को निरस्त किया गया. उसी मापदंड थराद को गुजरात में जिला घोषित किया गया है.
सांचौर से सटे गुजरात में गुजरात सरकार द्वारा वाव-थराद नए जिले की घोषणा के बाद बयान बाजी और तेज हो गई है. जबकि इसके लिए सांचौर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
थराद मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुखराम बिश्नोई ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का कैसा मापदंड है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सांचौर से सटे गुजरात के वाव-थराद जिले की घोषणा मुख्यालय थराद होगा. राज्य में 34 जिले, थराद की दूरी पालनपुर जिला मुख्यालय से 80 किमी है जिस कारण से यह निर्णय लिया है. लेकिन एक तरफ बीजेपी सरकार ने गुजरात में उन्हीं मापदंड पर नया थराद जिले की घोषणा कर नव वर्ष का तोहफा दिया है. जिन मापदंडों को पूरा करने के बाद भी सांचौर जिला निरस्त किया.
सांचौर मुख्यालय जालौर से 145 किलोमीटर दूर
सुखराम बिश्नोई के इस पोस्ट के बाद कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि गुजरात सरकार ने पालनपुर जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर वाव-थराद को जिला घोषित किया है. जबकि सांचौर गुजरात राज्य की सीमा पर बसा हुआ है. सांचौर से थराद की दूरी 40 किलोमीटर है और सांचौर जिला मुख्यालय जालोर से करीब 145 किलोमीटर दूर है. लेकिन राजस्थान सरकार ने इसे निरस्त कर दिया है.
बता दें, राजस्थान सरकार द्वारा सांचौर जिले को निरस्त करने के बाद पिछले तीन दिनों से सांचौर मुख्यालय पर सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में महापड़ाव चल रहा है. बुधवार को तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने महापड़ाव स्थल पर पहुंच कर विरोध दर्ज कराया. सांचौर क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि जालौर जिला मुख्यालय से सांचौर मुख्यालय की दूरी करीब 145 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत पर राधामोहन दास अग्रवाल का शायराना हमला, कहा- 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा'