Guru Gobind Singh Jayanti 2024: आज 17 जनवरी को सिख धर्म के 10वें गुरू गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी की 357वीं जयंती मनाई जा रही है. नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, गुरु गोबिंद सिंह सिख धर्म के नौंवे गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म के नियम बनाए थे, जिनका आज भी उनको मानने वाले पालन करते हैं.
पटना में जन्में गुरू गोविंद सिंह गुरु को अपने जीवनकाल में दमन और भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए और सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए भी जाना जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती हर साल दिसंबर या जनवरी में आती है. हालांकि गुरु की जयंती का वार्षिक उत्सव नानकशाही कैलेंडर के अनुसार ही होता है.
हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाई जाने वाली गुरु गोविंद सिंह की जयंती के दिन गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है, जगह-जगह फेरियां निकाली जाती है, भजन,कीर्तन, अरदास, लंगर का विशेष आयोजन होते हैं.इस दिन गुरु के बलिदान और उनके वीरता को याद कर कई कार्यक्रम किए जाते हैं
आप भी अपने जानने वालों को कुछ खास मैसेज भेजकर दे सकते हैं-
गुरु गोबिंद सिंह जयंती के शुभकामना संदेश | Guru Gobind Singh Jayanti Wishes
राज करेगा खालसा, बाके रहे न कोए
वाहेगुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
सिर पर मेरे गुरुवर का हाथ
हरपल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली .
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊं
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो
आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
गुरु गोबिंद सिंह
तुम हो प्राण प्यारे
तुं बिन जग से
मुझे कौन तारे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है मेरी कामना.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
गुरु गोबिंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)