
Sikar News: सीकर के सदर थाना इलाके के जगमालपुरा में अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के सुनने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात के समय पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे दीपावली की खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे तो वही पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात था. जब प्लीज कर्मी की पत्नी बाजार से वापस से घर लौटी तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और अंदर सामान भी बिखरा हुआ था.
इसके बाद पुलिस कर्मी सुरेंद्र कुमार मीणा ने सदर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सीकर शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित जगमालपुरा में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. वह ड्यूटी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी और बच्चे दीपावली के पूजन सामग्री सहित अन्य सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे.
बाजार में खरीदारी करने गई थी पत्नी
बाजार से खरीदारी करने के बाद जब उसकी पत्नी वापस से मकान पर लौटी तो मकान के ताले टूटे हुए थे और दरवाजा भी खुला हुआ था. जब कमरे में जाकर देखा तो अंदर सामान का ट्रॉली बैग भी खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. चोर घर में रखी करीब 12 ग्राम सोने की चेन, 26 ग्राम का मंगलसूत्र, कान की बालियां सहित 44.6 ग्राम सोने के जेवरात सहित करीब 1 हजार रूपए चुराकर ले गए.
चोरी का मुकदमा दर्ज
पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने अंदेशा जताते हुए बताया कि जब उसकी पत्नी बाजार गई थी तो उसे समय घर के नजदीकी एक पेड़ के नीचे तीन लड़के बैठकर शराब पी रहे थे. वही ग्रामीणों का भी कहना है कि पूरे दिन गांव में घरों के पास पूरे दिन शराबी बैठे रहते हैं इसकी शिकायत भी पुलिस को कई बार की गई लेकिन अभी तक कोई करवा नहीं हुई. शराबियों के बैठे रहने से जहां महिलाओं और बच्चों सहित ग्रामीणों में भय का माहौल है तो वही हमेशा कोई ना कोई वारदात होने का अंदेशा भी बना रहता है. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 'नरेश मीणा के चुनाव लड़ने से फ़र्क़ पड़ेगा, लेकिन...' अंता उपचुनाव पर क्या बोले टीकाराम जूली ?