Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में आज 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच नेताओं के सियासी बयान भी आ रहे हैं. दौसा लोकसभा सीट पर मतदान करने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर सचिन पायलट के बयान पर उन्होंने कहा कि, 'उनका काम गुमराह करना है. स्वीकृति मिल गई है. PKC और ERCP को जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों को पानी मिलेगा.अगर सचिन पायलट को शक था तो मुझसे सदन में सवाल करते.'
उन्होंने कहा कि, 'हमारे यहां 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 80 हजार हेक्टेयर भूमि को नए सिरे से सिंचाई के लिए तैयार करेंगे.' उन्होंने कहा कि, 'उद्योगों के लिए 25 फ़ीसदी पानी मिलेगा. यह क्षेत्र आने वाले 20 सालों में गुड़गांव बन जाएगा. यहां IIT और IIM जैसे संस्थान आएंगे.' किरोड़ी ने कहा कि, 'मैंने विधानसभा में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है. वो हवा में नहीं दिया. हमने MoU किया है. अगर किसी को कोई शक है तो वो हमसे पूछते, हम इसका जवाब देते.'
#WATCH दौसा: सचिन पायलट के बयान पर राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "...उनका काम गुमराह करना है...स्वीकृति मिल गई है। PKC और ERCP को जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों को पानी मिलेगा...अगर सचिन पायलट को शक था तो मुझसे सदन में सवाल करते।" pic.twitter.com/YlSNjuZXXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
गौरतलब है कि, राजस्थान में 4 घंटे के अंदर 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 27.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 18.74 प्रतिशत वोट पड़े हैं. दोपहर को एक बार फिर निर्वाचन आयोग का मतदान का डेटा आना बाकी है.
यह भी पढ़ें- पहले चरण में राजस्थान की 6 हॉट सीट पर वोटिंग, लेकिन X पर क्यों ट्रेंड हो रहा 'जयपुर ग्रामीण'?