
श्रीगंगानगर जिले के एक गांव में देश को 25 अंतर्राष्ट्रीय और करीब 200 राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं. ऐसे गांव में स्पोर्ट्स सुविधाओं का विस्तार करने के लिए खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. बीते शुक्रवार को रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेम लोछब और इंडियन हैंडबॉल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशबु चौधरी का लालगढ़ पहुंचे, जहां हैंडबाल ग्राउंड में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों का माला पहनाकर अभिवादन किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को दोनों की ओर से खेल किट और हैंडबॉल वितरित की गई.

खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेम लोछब ने खिलाड़ियों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इसी गांव के स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और इसी ग्राउंड पर बचपन में अपना पसीना बहाया है. ऐसे में इस गांव से उनका बहुत लगाव है. उन्होंने कहा कि लालगढ़ एक छोटा सा गांव है, लेकिन इस गांव के इस ग्राउंड ने 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और करीब 200 राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं. कम संसाधनों के होते हुए भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
जल्द ही खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
लोछब ने कहा कि इस गांव में खेल सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और गांव के सरपंच के माध्यम से करीब छह करोड़ की लागत का प्रस्ताव भेजवाया गया है, जो कि कलेक्टर और राज्य सरकार के माध्यम से होता हुआ केंद्र सरकार तक पहुंच गया है. जल्दी ही प्रस्ताव पास हो जाएगा, जिसके बाद खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लग जाएंगी.

सोशल मीडिया छोड़कर युवा खेलों पर ध्यान दें
इंडियन हैंडबॉल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशबु चौधरी ने कहा कि वे भी हैंडबॉल खेल में खिलाड़ियों को अधिक सुविधाओं के लिए प्रयास करेंगी. इसके साथ-साथ उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वो सोशल मीडिया छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मान-सम्मान और नौकरियां मिलती हैं.