
Hanumangarh Theft News: राजस्थान में एक ज्वैलर का परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. इस दौरान चोरों ने सूने पड़े घर में साढ़े पांच किलो चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का यह मामला हनुमानगढ़ जिले से सामने आया है, चहां जंक्शन निवासी ज्वैलर प्रेम कुमार सोनी की भतीजी की शादी में गए होने के दौरान चोर ने उनके घर को बंद देखा और निशाना बना दिया. चोरी की शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जंक्शन पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने आईटीआई कॉलोनी निवासी शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
साढ़े 5 किलो चांदी और नकदी उड़ा ले गए चोर
उपनिरीक्षक सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि घटना 5 और 6 मार्च के मध्य रात्रि की है. जब प्रेमकुमार अपनी भतीजी की शादी में अग्रसेन भवन गए हुए थे. शादी के बाद अगले दिन जब परिवादी घर लौटे तो घर का गेट और कमरों के ताले टूटे मिले. चोर ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर लगभग 5.5 किलो चांदी, एलईडी टीवी और नगदी चोरी कर ले गए. घर पर हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित प्रेम कुमार ने 8 मार्च को थाने में दर्ज करवाई जिसके बाद जांच शुरू की गई.
आरोपियों से चांदी की ईट बरामद
जंक्शन सिटी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित थाना स्तरीय टीम ने सुरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया. आरोपी जंक्शन थाना क्षेत्र के आईटीआई बस्ती का निवासी है. पुलिस ने आरोपी से 5 किलो 581 ग्राम चांदी वजन की दो ईंट बरामद कर ली गई हैं.
सुनसान मकानों का अपना शिकार बनाता था शातिर
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित भोलू पहले भी चोरी और नकबजनी के चार मामलों में शामिल रह चुका है. वह रात के समय सुनसान मकानों को निशाना बनाता है. जंक्शन पुलिस चोरी शुदा अन्य सामान की बरामदगी के लिए आरोपित चोर से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- जोधपुर के कारोबारी की अघोषित संपत्ति पर टैक्स वसूली, आयकर विभाग नीलाम करेगा सोने की छड़ और सिक्का