
Trailers Driver Burned Alive on Road Accident: सिरोही जिले के जिला मुख्यालय स्थिति सारनेश्वर रोड पर रविवार देर रात दो ट्रेलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में दोनों ट्रेलर जलकर ख़ाक हो गए, जबकि एक ट्रेलर के चालक के जिन्दा जलने की खबर सामने आ रही है
रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेलर में कोयला लदा होने की चलते भिड़त के बाद आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रेलर एक के बाद जलकर खाक हो गए. दुखद बात यह रही कि एक ट्रेलर आगजनी में जिंदा जलकर खाक हो गया, जबकि दूसरे ट्रेलर का चालक की बच गई.
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक घटना में एक ट्रेलर के चालक की जिन्दा जलने से मौत हो गई. बताया जाता है कि देर रात तक कोयले से भरे ट्रेलर में आग रह-रह कर जल रही है. पुलिस ने किसी अनहोनी को टालने के लिए वहां जमा लोगों की भीड़ को मौके से दूर किया. साथ ही, कुछ देर के लिए वहां से गुजर रहीं गाड़ियों को भी रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें-साइन बोर्ड से टकराई कार, कार सवार 4 में से 3 युवकों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं