
Covid Guideline In Rajasthan: देश भर में कोरोना के 279 केस रिपोर्ट हुए हैं. यह जेएन-1 वैरिएंट बताया जा रहा है. इसे ज्यादा खतरनाक नहीं माना जा रहा है. यह ओमिक्रोन फैमिली का है. जैसलमेर में दो केस रिपोर्ट होने के बाद बीकानेर में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. इसे लेकर सरकार की नई गाइड लाइंस का इन्तेज़ार किया जा रहा है.
डॉक्टरों का कहना है कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है. बीकानेर में अभी तक कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन टूरिस्ट सीज़न को देखते हुए आने वाले दिनों में पॉजिटिव केस रिपोर्ट होने की सम्भावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता. सीएमएचओ डॉ. मुहम्मद अबरार पंवार और पीबीएम प्रशासन ने व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू कर दी है. साथ ही, लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन फॉलो करने को कहा गया है.
Covid OPD में रोज हो रही मरीजों की जांच
पीएमआर सेन्टर में कोविड ओपीडी अभी चालू है. यहां रोजाना 10 से 15 मरीजों की जांच हो रही है. फिलहाल अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. विदेश जाने वाले या वीआईपी मूवमेन्ट वाले जांच करवाने यहां आते हैं. चिकित्सा विभाग ने पूर्व में जारी कोविड-19 रिवाइज्ड सर्विलांस गाइड लाइन का प्रभावी रूप से पालन किया जा रहा है. बेड, जांचें, लॉजिस्टिक, ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग पर लगातार अमल किया जा रहा है.
बुखार, गला ख़राब व सांस फूलने पर कराएं जांच
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और कोविड के नोडल प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा का कहना है कि बुखार, गला खराब, हाथों-पैरों में दर्द और सांस फूलने पर तुरन्त डॉक्टर जांच करवाएं. देश में फिलहाल कोरोना के 279 केस ही रिपोर्ट हुए हैं, सबसे ज्यादा केरल में हैं.
कोविड से लड़ने की पूरी है तैयारी
सीएमएचओ डॉ. मुहम्मद अबरार पंवार बताते हैं कि जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद सरकार की नई गाइड लाइन का इन्तजार किया जा रहा है. यहां फिलहाल ऐसा कोई केस नहीं आया है. हमारे इंतजाम पूरे हैं. कोविड-19 की गाइड लाइन ही अभी लागू है. वहीं, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी का कहना है कि पिछले दिनों मॉक ड्रिल के दौरान सभी इन्तज़ाम देख लिए गए थे. एमसीएच पूरी तरह तैयार है. ऑक्सीजन सिस्टम से अटैच है. ज़रूरत पड़ने पर उसे और तैयार करवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना ने दी दस्तक, इस शहर में दो दोस्त मिले कोरोना पॉजिटिव, JN.1 वेरिएंट की होगी जांच