
Rajasthan News: राजस्थान में पाली जिले के रोहट उपखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र के पांचपदरिया गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल के पोषाहार कक्ष में न केवल चोरी की, बल्कि चोरी से पहले शराब पार्टी की और दीवारों पर पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाले पोस्टर चिपका दिए. इस अनोखी वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
स्कूल में चोरों का तांडव
जैतपुर थाना क्षेत्र के पांचपदरिया गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने धावा बोला. चोर पहले पोषाहार कक्ष में घुसे, जहां उन्होंने जमकर शराब पी. इसके बाद उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने 15 किलो खाद्य तेल का टीन, 1 गैस सिलेंडर, 10 किलो दाल, एक बड़ा एल्यूमिनियम भगौना और अन्य राशन सामग्री चुरा ली.

चोरों ने आरोप
पोस्टरबाजी ने बढ़ाई सनसनी
चोरी के साथ-साथ चोरों ने कक्ष की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए, जिनमें जैतपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए. इन पोस्टरों पर “सांचौर विश्नोई गैंग” का नाम भी लिखा था. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों का यह तरीका बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने चोरी के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने की कोशिश की है.
पुलिस पर चोरों के आरोप
थाने का ए एस आई हड़मान सिंह अपने आपको सिंघम समझता है, तस्करों का स्वर्ग, चोरों की जन्नत, आशिक को की आशिकी, आवारा का आराम, जुआरियों की जमींदारी, शराबियों की महफिल, ताश बाजों का अखाड़ा, अमीरों की गुंडागर्दी, गरीबों की गरीबी का सौदागर, अमीरों की पूंजी एवं धन संपत्ति का रखवाला, गरीबों की जमीने और धन हड़पने वाला, अमीरों का गुलाम, गरीबों का जल्लाद, पुलिस गिरी का तानाशाहों का अड्डा, रिश्वतखोरी का राज, बेईमानी का भंडार, हरामखोरों का हाजमा, नास्तिकों का रखवाला
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों का इस तरह खुलेआम शराब पीना और पोस्टर चिपकाना डर पैदा करने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी सनकी का काम हो सकता है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर अधिक बोलने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार और यूपी के दो युवक 70000 रुपये के जाली नोट लेकर पहुंचे थे जैसलमेर, 500-500 के नोट बरामद