विज्ञापन

विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ में तीखी नोकझोंक, बाड़मेर के रामसर में हंगामा

विधायक रविन्द्र स‍िंह भाटी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए टेंडर, भुगतान और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की वास्तविक स्थिति पर सवाल उठाए.

विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ में तीखी नोकझोंक, बाड़मेर के रामसर में हंगामा
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बीडीओ में तीखी बहस हुई.

बाड़मेर जिले के रामसर पंचायत समिति की शनिवार को हुई साधारण सभा में निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ विक्रम जांगिड़ के बीच स्वच्छ भारत मिशन की सफाई व्यवस्था को लेकर बहस हो गई. विधायक ने पंचायत भवन के पीछे कचरे के ढेर के फोटो दिखाते हुए बीडीओ से हिसाब मांगा तो बीडीओ ने कागजात नहीं होने और अकाउंटेंट की छुट्टी का हवाला दिया.

फोन में दिखाया कचरे का ढेर 

बैठक में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, एसडीएम रामलाल मीणा, बीडीओ विक्रम जांगिड़ सहित कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. उन्होंने मोबाइल में कचरे के ढेर के फोटो दिखाते हुए कहा कि रामसर पंचायत समिति के पीछे ही गंदगी के अंबार लगे हैं, फिर पैसे कहां जा रहे हैं. बीडीओ विक्रम जांगिड़ ने सफाई का बचाव करते हुए कहा कि रामसर और गागरिया में ही अभी तक भुगतान हुआ है, बाकी जगहों पर काम पूरा होने पर ही पेमेंट होगा.

"हम यहीं बैठे हैं, कागजात आएंगे तभी जाएंगे"

कचरे के ढेर के लिए उन्होंने किसी शादी में डाले गए कचरे को जिम्मेदार ठहराया. जब विधायक ने टेंडर और भुगतान का पूरा ब्योरा मांगा तो बीडीओ ने कहा कि आज छुट्टी का दिन है, अकाउंटेंट नहीं है, कागजात नहीं ला सका. इस पर विधायक ने कहा, “हम यहीं बैठे हैं, कागजात आएंगे तभी जाएंगे.”

"स्वच्छ भारत मिशन मोदी जी का विजन है"

बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य आसूराम ने भी बीच में टोका और कहा कि यह साधारण सभा है, इसे जनसुनवाई न बनाएं, पहले कोरम पूरा करें. लेकिन विधायक ने स्पष्ट किया कि यह किसी का निजी मुद्दा नहीं, स्वच्छ भारत मिशन मोदी जी का विजन है, और पंचायतीराज मंत्री का फोकस एरिया है, इसे धरातल पर उतारना सबकी जिम्मेदारी है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

विधायक ने अंत में चेतावनी दी कि टेंडर, भुगतान और सफाई के सभी कागजात जल्द दिखाने होंगे, नहीं तो यह मामला आगे तक जाएगा. बैठक के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग स्वच्छ भारत मिशन के फंड के दुरुपयोग पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: युवती गैंगस्‍टर्स के गुर्गों को पहुंचाती थी रुपए, अमीरों के फोटो और वीड‍ियो व‍िदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close