
Hanuman Beniwal and Kirodi Lal Meena: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार दोपहर बड़ा फैसला सुनाते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द (Rajasthan SI Recruitment Exam Cancelled) कर दिया है. यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है, जिसने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की बड़ी संलिप्तता का भी जिक्र किया है.
अब भर्ती रद्द होने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची है. इस बीच NDTV पर दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तड़ाक हुई. दोनों ने एक दुसरे पर कई आरोप लगाए हैं. इस वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट यहां पढ़िए.
हनुमान बेनीवाल : आपको सब जानते हैं डॉक्टर साहब, आप क्या करते हो?
किरोड़ी लाल मीणा : मैं गांजा पीता हूं, स्मैक बेचता हूं, बदमाशों का साथ देता हूं. कभी गहलोत के साथ, कभी भजनलाल के साथ.
किरोड़ी लाल मीणा : ज़्यादा मत बोलो, सारी पोल खोल दूंगा आज.
हनुमान बेनीवाल : अरे छोड़ो डॉक्टर साहब… गया जमाना आपका. सब जान गए आपको.
किरोड़ी लाल मीणा : तुम लुटेरे हो, कागज दूं क्या, मेरे हाथ से लिए तुमने पैसे लिए तुमने
हनुमान बेनीवाल : अपनी औक़ात में रहो… काहे के डॉक्टर साहब.
किरोड़ी लाल मीणा : मैंने तुझे खड़ा किया था, तुझे बनाया था. सारी नेतागिरी भुला दूँगा.
हनुमान बेनीवाल : डेढ़ साल से आप कहां थे? दिल्ली का टाइम माँगते रहते हो.
किरोड़ी लाल मीणा : मेरा मुंह मत खुलवाओ… पेपर लीक में आरएलपी का गठजोड़ सामने आएगा.
हनुमान बेनीवाल : अरे डॉक्टर साहब, आप ही तो नेता हुए राजस्थान के?
किरोड़ी लाल मीणा : ज़्यादा मत बोल, सब कनेक्शन जोड़ दूंगा. तू दौसा आया था, पुलिस ने लाठी मारी थी तो कुर्सी में घुस गया था.
हनुमान बेनीवाल: आप ही भागे थे डॉक्टर साहब!
हनुमान बेनीवाल : तू बजरी माफ़िया के साथ है. अपने साथ बैठने वालों को बेच देते हो. बिकाऊ हो ! चोरों की मदद करते है, चोरों को छुड़वाते हो.
किरोड़ी लाल मीणा : ज़्यादा मत बोल, नेतागिरी भुला दूंगा.
हनुमान बेनीवाल : औक़ात में रहो! नरेश मीणा को जेल भिजवाया था तुमने.
किरोड़ी लाल मीणा : जाटों को पागल बना रहा है, चोर कहीं का. चुनाव में मेरे पास आया था पैसे दिलाने, मैंने अपने हाथ से पैसे दिए हैं.
यह भी पढ़ें- SI भर्ती रद्द, सफल अभ्यर्थी HC की डबल बेंच में करेंगे अपील, कहा- अन्याय नहीं होना चाहिए