Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को अब एक नया आयाम मिल गया है. राजस्थान के अलवर जिले के पिनान कस्बे में एक्सप्रेसवे के 125 किलोमीटर के पायदान पर बने रेस्ट एरिया में हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) का औपचारिक शुभारंभ किया गया है. यह सेवा भारतीय हाईवेज पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (Emergency Medical Services) को तेज और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
इस हेलीकॉप्टर सेवा को “बुक योअर हेलीकॉप्टर” (Book Your Helicopter) नामक कंपनी ने शुरू किया है. इस पहल से देश के सबसे व्यस्त एक्सप्रेस-वे में से एक पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता (Medical Assistance) मिल पाएगी, जिससे हर साल कई बहुमूल्य जानें बचाई जा सकेंगी.
क्यों जरूरी है यह हेलीकॉप्टर सेवा?
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे व्यस्त और हाई-स्पीड मार्गों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन तेज गति से गुजरते हैं. हालांकि, तेज गति अक्सर गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बनती है. सड़क दुर्घटनाओं के बाद का पहला घंटा 'गोल्डन आवर' कहलाता है, जिसमें घायल व्यक्ति को तुरंत और सही उपचार मिलने पर बचने की संभावना सबसे अधिक होती है. व्यस्त यातायात या दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में लगने वाले समय के कारण एम्बुलेंस को अक्सर घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हो जाती है.
घायलों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाएगा अस्पताल
कंपनी के प्रवक्ता मनीष कुमार सुनारी ने जानकारी दी कि इस हेलीकॉप्टर सेवा का प्राथमिक उद्देश्य यही है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को घटनास्थल से तुरंत एयरलिफ्ट (Airlift) करके नजदीकी बड़े और सुसज्जित अस्पताल तक पहुंचाया जाए. इस सेवा से 'गोल्डन आवर' के भीतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित होगा, जिससे दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी. यह पहल भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की देश के एक्सप्रेस-वे को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार हेलीपैड
पिनान रेस्ट एरिया में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए जो हेलीपैड बनाया गया है, वह किसी भी तरह से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और संचालन मानकों से कम नहीं है. यह हेलीपैड एक साथ 8 हेलीकॉप्टरों को पार्क करने की क्षमता रखता है. हेलीपैड पर रात में भी उड़ान संचालन को संभव बनाने के लिए हाई-इंटेंसिटी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ में सहायता देने के लिए आधुनिक नेविगेशन उपकरण (Navigation Aids) भी लगाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग लाउंज और आपातकालीन स्थितियों को संभालने के लिए नियंत्रण कक्ष (Control Room) जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें:- हद हो गई! नन्हें बच्चों से झूठे बर्तन धुलवाए गए, प्रिंसिपल बोले- 'कोई तो करेगा ना काम सर!'