Khinvsar Assembly News: राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों में 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं. बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया जबकि पांच उम्मीदवार पहले ही अपना नाम वापस ले चुके थे.
10 उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र रद्द हुए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र भरा था. उनके अनुसार 28 अक्टूबर को जांच के दौरान 10 उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र रद्द हो गए.
उन्होंने बताया कि इसी इस क्रम में बुधवार को नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद अब कुल 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
दौसा और खींवसर सीट पर सर्वाधिक 12-12 उम्मीदवार
महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 12-12 उम्मीदवार और सलूम्बर सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूंबर एवं चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- दीपावली से पहले राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास 16 करोड़ की हेरोइन जब्त, जांच में जुटे जवान