Khinvsar MLA Revantram Danga: बीजेपी की अनुशासन समिति ने खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. समिति ने यह नोटिस विधायक पर निधि का पत्र जारी करने के बदले कमीशन लेने से जुड़े मामले को लेकर दिया है. नोटिस में विधायक से कहा गया है कि वह 20 दिनों के भीतर लिखित में अपना जवाब प्रस्तुत करें.
इससे पहले राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस मामले में सदाचार कमेटी भी बनाई थी. वो कमेटी भी इस मामले में तीनों आरोपी विधायकों से पूछताछ कर चुकी है.
स्टिंग ने उजागर किया भ्रष्टाचार
यह पूरा मामला एक प्रमुख अखबार के स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया. गुप्त कैमरे से रिकॉर्डिंग में विधायक निधि के खर्च में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार दिखा. इसमें खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं.
रेवंतराम डांगा की स्टिंग पर क्या कहा था?
बता दें कि विधायक निधि के नाम पर कमीशन मांगने का स्टिंग वीडियो वायरल होने पर खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि समाचार पत्र के स्टिंग को निराधार, गलत और तथ्यहीन थे. उन्होंने कहा था कि वह बंदा मेरे पास आया था. वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था. बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था.
''वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था''
डांगा ने आगे कहा, ''मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है. उस दिन भी वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए. मैंने उससे साफ कहा कि भाई, यह क्या कर रहे हो, हमें कोई गिफ्ट नहीं चाहिए, न हमें पैसा चाहिए और न ही मैं इस तरह स्वीकृति दूंगा.''
यह भी पढ़ें- अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले कांग्रेस नेता, गहलोत और जूली ने कहा- यह संघर्ष की जीत है