![Karauli Fire: देर रात कपड़ों के शोरूम में उठने लगीं आग की लपटें, इलाके में मचा हड़कंप; लाखों का सामान जलकर खाक Karauli Fire: देर रात कपड़ों के शोरूम में उठने लगीं आग की लपटें, इलाके में मचा हड़कंप; लाखों का सामान जलकर खाक](https://c.ndtvimg.com/2025-02/u6btr18o_karauli_625x300_13_February_25.gif?downsize=773:435)
Fire in clothes showroom: करौली जिले के हिंडौन में कपड़ों के शोरूम में आग लग गई. 3 मंजिला इमारत पर लगी आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए 2 फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. बुधवार की रात हिण्डौन के शीतल चौराहे पर स्थित रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में आग लगी. इसके चलते व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. हालांकि प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
तीसरी मंजिल से उठ रहा था धुआं, पड़ोसियों ने दी सूचना
क्षेत्र के शीतल चौराहे पर स्थित गुंबर मार्ट शोरूम में रात करीब 11 बजे सबसे ऊपर की मंजिल पर धुआं उठ रहा था. जब पड़ोसियों ने देखा तो इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी. इसके बाद शोरूम मालिक ने पुलिस और नगर परिषद की दमकल को सूचना देकर बुलाया. नगर परिषद की दो दमकलों ने आस-पड़ोस के लोगों और पुलिस की मदद से कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
हालांकि कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट लगने से यह आग लगी. यह घटना शोरूम की तीसरी मंजिल पर स्थित रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में हुई. गनीमत यह रही कि समय रहते नगर परिषद की दमकलों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इसके चलते पहली और दूसरी मंजिल पर रखे सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
समय रहते पा लिया काबू नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
आशंका जताई जा रही है कि अगर लपटें पहली या दूसरी मंजिल तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. यही नहीं, शोरूम के आसपास कपड़ों की अन्य दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक आइटमों का शोरूम भी है. ऐसी स्थिति में आग भयावह रूप ले सकती थी.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत जली, कंट्रोल में लगे 5 से ज्यादा घंटे