विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

सचिन पायलट बोले,- ''इतिहास गवाह है उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने जीत हासिल की है"

जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से तीन सीटों देवली-उनियारा, दौसा और झुंझुनू से क्रमशः हरीश चंद्र मीणा, मुरारी लाल मीणा और बृजेंद्र ओला ने लोकसभा चुनाव जीता है. यह सभी पायलट समर्थक नेता माने जाते हैं. ऐसे में उपचुनाव में सचिन पायलट पर यहां जीत हासिल करने का दबाव होगा. 

सचिन पायलट बोले,- ''इतिहास गवाह है उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने जीत हासिल की है"
सचिन पायलट (फाइल फोटो )

Sachin Pilot On by-Election: राजस्थान में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पांच विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां के विधायक सांसद बन गए हैं. इनमें दौसा, टोंक जिले की देवली-उनियारा, खींवसर, झुंझुनू और बांसवाड़ा की चौरासी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर इसी साल के अंत में उपचुनाव होने हैं. टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने इस सभी सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया है. 

मजबूती से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

इतिहास गवाह है उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने जीत हासिल की है और हम सभी पांच सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे और हर सीट पर बेहतर उम्मीदवार उतारेंगे

सचिन पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री, राजस्थान

वहीं, टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद और देवली-उनियारा से दो बार विधायक रहे हरीश मीणा ने कहा कि चुनाव तो पार्टी लड़ेगी, तैयारी पार्टी करेगी, संगठन करेगा और हमारी कोशिश है कि देवली-उनियारा कांग्रेस की सीट है कांग्रेस के पास ही रहे जिसके लिए हमने पूरी तैयारी करली है और हम निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे'' 

सचिन पायलट पर होगी जीत जिम्मेदारी 

मालूम हो कि जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से तीन सीटों देवली-उनियारा, दौसा और झुंझुनू से क्रमशः हरीश चंद्र मीणा, मुरारी लाल मीणा और बृजेंद्र ओला ने लोकसभा चुनाव जीता है. यह सभी पायलट समर्थक नेता माने जाते हैं. ऐसे में इस उपचुनाव में सचिन पायलट पर यहां जीत हासिल करने का दबाव होगा. देवली-उनियारा तो टोंक जिले की ही विधानसभा सीट है, टोंक से सचिन पायलट खुद विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर प्रह्लाद गुंजल को उतार कर बड़ा दांव खेलेगी कांग्रेस?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close