विज्ञापन

अंता में कैसी है EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, 14 नवंबर को 20 राउंड में आएंगे फाइनल नतीजे

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि 14 नवंबर को सुबह मतगणना शुरू होगी और पूरी मतगणना 20 राउंड में किया जाएगा. एक राउंड के लिए 14 टेबल लगेगी.

अंता में कैसी है EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, 14 नवंबर को 20 राउंड में आएंगे फाइनल नतीजे

Anta Election Result: राजस्थान में बारां के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग की गई. यहां 80.21 फीसदी बंपर वोटिंग की गई है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान के बाद लोगों में रिजल्ट जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. हालांकि 14 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इससे पहले मतदान में इस्तेमाल हुए EVM को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखवा दिया गया है. 

तोमर ने बुधवार को  राजकीय पीजी महाविद्यालय  पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तोमर ने बताया कि 14 नवंबर को सुबह मतगणना शुरू होगी और पूरी मतगणना 20 राउंड में किया जाएगा. एक राउंड के लिए 14 टेबल लगेगी.

कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

तोमर ने बताया कि कॉलेज के सेमिनार हॉल में मतगणना की जाएगी. वहीं EVM की सुरक्षा को लेकर बताया गया है कि यहां 24 घंटे लगातार सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस की फौज सुरक्षा के लिए लगाई गई है. वहीं मतगणना भी कड़ी सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी.

आपको बता दे कि कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं, 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद किसके भाग्य पर जीत का सेहरा बंधेगा यह देखने वाली बात होगी.

किस केंद्र पर कितनी वोटिंग

अंता में 80.21 प्रतिशत मतदान किया गया है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की 82.32 महिलाओं की 78 तथा अन्य की 75 प्रतिशत रही भागीदारी रही. उपचुनाव में कुल 2 लाख 28 हजार 264 मतदाताओं में से 1 लाख 83 हजार 99 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सर्वाधिक मतदान राप्रावि देवपुरा में 95.24 तथा सबसे कम राप्रावि सांकली में 0.14 प्रतिशत रहा. कुल 268 मतदान केन्द्रों में से 15 मतदान केन्द्र ऐसे रहे जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इनमें से राउमावि हिंगोनिया में 90.26, राउप्रावि हरसोली में 95.16, राउमावि मांगरोल दायां भाग में 90.57, राउमावि मांगरोल कमरा नम्बर 5 में 90.93, मदरसा अंजुमन इस्लामिया उमावि मांगरोल के कमरा नम्बर 2 में 90.84, मदरसा अंजुमन इस्लामिया उमावि मांगरोल कमरा नम्बर 1 में 92.56, राउप्रावि भगवानपुरा में 90.93, राउमावि पलसावा में 93.22, राप्रावि आंकेड़ी में 92.84, राउमावि हांपाहेड़ी में 90.98, राप्रावि देवपुरा में 95.24, राउप्रावि चहेड़िया में 91.38, राप्रावि राजपुरा में 90.42, राउप्रावि चुरेलिया में 94.64, राउप्रावि मंडोली में 90.58 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कुल 2111 दिव्यांगजन मतदाताओं में से 1929 मतदाताओं ने वोट डाले. इनका मतदान प्रतिशत 91.38 प्रतिशत रहा.

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत ने कहा- लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी अकेले राहुल गांधी की नहीं, जनता को भी आना होगा साथ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close