विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

राजस्थान के इन जिलों में बढ़ती उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में मानसून की बात करें तो हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष मानसून से पहले अधिक वर्षा दर्ज की गई. जबकि मानसून में वर्षा का असर कम देखने को मिला. हालांकि अगले 2 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. जबकि 24 अगस्त के बाद बारिश की संभावना बेहद कम बताई गई है

राजस्थान के इन जिलों में बढ़ती उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश न होने से राजस्थान के किसान परेशान
Jaipur:

प्रदेश में लगातार बढ़ते तापपान और उमस के बीच मानसूनी बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है. मानसून के आने में देरी से एकतरफ लोग गर्मी और उमस से हलकान है, तो दूसरी तरफ खेती किसानी से जुड़े लोग भी परेशान हैं.अच्छी खबर यह है कि पूर्वी राजस्थान में जल्द बारिश हो सकती है. इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की है। उनकी मानें तो पूर्वी राजस्थान समेत कुछ जिलों में जल्द ही हल्की बारिश की संभावना है। 

गौरतलब है बीते दो दिनों में दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात देखी गई. जिसके बाद से आम लोगों को गर्मी और उमस से हल्की राहत मिली. तो वही पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली आदि जिलों में भी बारिश हुई, जिससे खरीफ की फसल को पानी मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली.

मानसून से पहले ज्यादा व मानसून में बारिश कम

राजस्थान में मानसून की बात करें तो हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष मानसून से पहले अधिक वर्षा दर्ज की गई. जबकि मानसून में वर्षा का असर कम देखने को मिला. हालांकि अगले 2 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. जबकि 24 अगस्त के बाद बारिश की संभावना बेहद कम बताई गई है

इन जिलों में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में जयपुर,अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, करौली, धौलपुर, कोटा आदि जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मंगलवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close