विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

Kirodi Lal Meena: 'मुझे बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी दी गई' किरोड़ी बोले- हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हैं और हमेशा सच बोलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए पांच साल तक उन्होंने लगातार संघर्ष किया, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें पत्रकार वार्ता करने तक नहीं दी गई.

Kirodi Lal Meena: 'मुझे बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी दी गई' किरोड़ी बोले- हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरी हर बात में हाँ कहने की आदत नहीं है, जो ना कहता है वो परेशान होता है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले एक साल में राज्य में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिनका उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में किया गया है.

उन्होंने अपनी अनुपस्थिति को लेकर कहा कि उनकी छुट्टी की एप्लीकेशन पर विधानसभा स्पीकर से ही पूछा जाए. अपने स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि यह कभी भी बिगड़ सकता है, क्योंकि आजकल तो जवानों को भी हार्ट अटैक आ जाता है.

''जहां लोग हां में हां मिलाते हैं तो उनके रिश्ते लंबे चलते हैं''

मीणा ने कहा कि यह समय समझौतों का है, जहां लोग हां में हां मिलाते हैं तो उनके रिश्ते लंबे चलते हैं. उन्होंने कहा, “हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा, वह मरेगा.” उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हां में हां मिलाने वालों में से नहीं हैं और हमेशा सच बोलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए पांच साल तक उन्होंने लगातार संघर्ष किया, लेकिन पार्टी कार्यालय में उन्हें पत्रकार वार्ता करने तक नहीं दी गई. इसके बावजूद, वे सड़क पर खड़े रहे और सत्ता में वापसी का आधार बनाया.

''सरकार की आंखों के सामने हो रहा बजरी खनन''

भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बोलते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वीरांगनाओं के साथ-साथ उन्हें भी अपमानित किया गया. उन्होंने बीसलपुर में ठेके को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गाद निकालने के नाम पर रोज़ाना 7 करोड़ की बजरी निकाली जा रही है, जबकि वास्तव में गाद नहीं हटाई जा रही. उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरकार की आंखों के सामने हो रहा है, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें - विधायकों की मौतों की वजह से बदला राजस्थान विधानसभा का रंग, स्पीकर बोले - वास्तु दोष था और करेंगे बदलाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close