विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

IAS Transfer: ट्रांसफर के 15 दिन बाद भी IAS और 80 RAS ने नहीं किया ज्वाइन, काम हो रहा प्रभावित 

IAS Transfer: सूची के बाद अब अधिकारियों के पद संभालने का इंतज़ार किया जा रहा है. खबर है कि मनमाफिक पोस्ट नहीं मिलने के चलते तबादला सूची के 15 दिन बाद भी अधिकांश अधिकारियों ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. 

IAS Transfer: ट्रांसफर के 15 दिन बाद भी IAS और 80 RAS ने नहीं किया ज्वाइन, काम हो रहा प्रभावित 

IAS Transfer:  5 सितंबर को सरकार ने 108 IAS और 386 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे. लेकिन, अभी तक दो IAS और 80 RAS ने अपनी नई पोस्ट पर जॉइन नहीं किया है. बताया जा रहा है कि ये अधिकारी मन मुताबिक पोस्ट नहीं मिलने के चलते पदभार ग्रहण करने के बच रहे हैं. तबादला निरस्त करवाने के लिए लॉबिंग की जा रही है, अधिकारियों के पदभार ग्रहण नहीं करने के चलते अधिकांश जिलों में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है. 

कई जूनियर अधिकारियों को बड़े जिलों की कमान 

पदभार ग्रहण नहीं करने के पीछे बड़ी वजह यह भी बतायी जा रही है कि कई जूनियर अधिकारियों को बड़े जिलों की कमान सौंपी गई है, जबकि कई सीनियर अधिकारी पहले से छोटे जिलों के कलेक्टर लगे हुए हैं. इन अधिकारियों में IAS मुकुल शर्मा, शुभम चौधरी, अल्पा चौधरी, अर्तिका शुक्ला मंजू को बड़े जिलों में कलेक्टर बनाया गया जबकि, राजेंद्र सिंह शेखावत, शक्ति सिंह राठौड़ हरिमोहन मीणा जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे जिलों की कमान सौंपी गई है. 

IAS अधिकारी को चूरू कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली थी 

इसके अलावा IAS अधिकारी आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से चूरू कलेक्टर की ज़िम्मेदारी मिली थी. लेकिन, उन्होंने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है . जबकि, पुरानी पोस्ट पर ही काम कर रहे हैं जब उनके स्थान पर महेंद्र खड़गावत को लगाया गया था वे अपने पद से रिलीव हो गए लेकिन उन्हें अभी आदेशों की प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ T 2312 की मौत, गोघाटी में मिला शव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close