विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

जोधपुर में जब्त की गई 3.3 करोड़ की अवैध डोडा पोस्त, पुलिस से बचने के लिए निकाली थी यह तरकीब

पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तो पकड़ने में कामयाब रही लेकिन तस्करों ने पुलिस को चकमा दे दिया. अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए सीमेंट के मिक्सर के ड्रम में 110 बोरी में भरकर डोडा पोस्त मिक्सर को इस तरह से पैक किया था.

जोधपुर में जब्त की गई 3.3 करोड़ की अवैध डोडा पोस्त, पुलिस से बचने के लिए निकाली थी यह तरकीब
जोधपुर में 3.3 करोड़ रुपये का डोडा पोस्त बरामद

Jodhpur News:मादक पदार्थों की तस्करी के लिए अब अपराधी पुलिस को चकमा देन के लिए नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. लेकिन अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं मानते हैं. राजस्थान के जोधपुर में ऐसी ही एक अलग तरकीब के जरिए अवैध डोडा पोस्त (Doda Poppy) की तस्करी की जा रही थी. लेकिन पुलिस ने इसका भी भांडाफोड़ कर दिया. बासनी थाना पुलिस ने तस्करों द्वारा अपनाये गए नए तरीके  को तोड़कर 3 करोड़ 30 लाख का अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है.

डोडा पोस्ट के 110 बोरी जब्त

पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तो पकड़ने में कामयाब रही लेकिन तस्करों ने पुलिस को चकमा दे दिया. अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए सीमेंट के मिक्सर के ड्रम में 110 बोरी में भरकर डोडा पोस्त मिक्सर को इस तरह से पैक किया था. जैसे उसमें कोई सीमेंट का मसाला लेकर जा रहे हैं.  लेकिन पुलिस द्वारा लगाई गई नाकाबंदी और मुखबिर की सूचना के बाद में बासनी थाना पुलिस ने सीमेंट के मिक्सर के ट्रक को रोका और जब उसकी जांच की तो उसमें अवैध डोडा पोस्त पाया गया.

पुलिस ने सीमेंट के मिक्सर चलाने वाले ड्राइवर से जब नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र गोपाल जाति गुर्जर निवासी प्रेम पुरिया जिला मंदसौर का होना बताया. और मंदसौर से ही अवैध डोडा पोस्त भरकर जोधपुर के ग्रामीण इलाके में सप्लाई करने हेतु ले जाना बताया. वहीं बासनी थाना पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद करने की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस ने पुलिस ने सभी कट्टो को कांटे पर तोलकर कट्टों पर नंबरिंग किया. जो गिनती में 1 से 110 तक जा पहुंचा. वहीं तोल में डोडा पोस्त का वजन 22 क्विंटल 29.927  किलोग्राम निकला जिसकी कीमत करीब 3.3 करोड़ रुपये है. वहीं बरामद सीमेंट मिक्सर की कीमत करीब 1 करोड रुपए है वह भी जब्त किया गया है.

नाकाबंदी से पकड़ा गया अवैध डोडा पोस्त

डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि पुलिस की नाकाबंदी के कारण ही यह ट्रक पकड़ा गया इसमें मंदसौर से डोडा पोस्त लाना पाया गया है. जो जोधपुर के ग्रामीण इलाके में सप्लाई होना था और यह इस साल की सबसे बड़ी कार्यवाही है जिसमें 3 करोड़ 30 लाख का डोडा पोस्त बरामद किया गया है. वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले में डोडा पोस्त एस्कॉर्ट करने वाले लोगो की तलाश में जुटी है.

पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर से इस मिक्चर को लेकर आया है और इसमें भरा हुआ डोडा पोस्ट जोधपुर के ग्रामीण इलाके में सप्लाई करना था. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से अवैध डोडा पोस्ट खरीद प्राप्त के संबंध में पूछताछ कर मादक पदार्थ तस्करी के ग्रुप के संबंध में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में गैंगवार की सुगबुगाहट, पुलिस को मिली है जबरदस्त इनपुट, कैलाश मांजू के घर के बाहर जवानों की तैनाती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close