
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद-मांगलियावास मार्ग पर राजगढ़ तिराहे के पास मंगलवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेलर और लोडिंग पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करवाया.
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
इस हादसे में ब्यावर निवासी सीतू सिंह और टोंक हलीमपुरा निवासी बिरम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के लोधा का बाढ़िया निवासी 35 वर्षीय शंकर पुत्र भंवर सिंह, 22 वर्षीय प्रकाश पुत्र गिरधारी, 40 वर्षीय रणजीत पुत्र मोहन सिंह और नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के कास्या निवासी 50 वर्षीय भंवरी रावत गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले नसीराबाद के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत देखते हुए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया.
हादसों की वजह बना तेज रफ्तार व लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा था. आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को निकालने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी. हादसे से सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसे काफी प्रयास के बाद खुलवाया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बना रहा महिला कर्मचारियों की सूची, जांच के बाद होगी कार्रवाई