Rajasthan News: टोंक का एक सीआरपीएफ जवान शहीद छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान हो गया है. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर भंवर लाल मीणा (56) ऑपरेशन पर जाते समय सड़क हादसे के शिकार हो गए थे, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भंवरलाल का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव पहुंचेगा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रोड के किनारे खाई में जा गिरी बाइक
सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर भंवर लाल मीणा छत्तीसगढ़ में तैनात थे. वह टोंक के दौलतपुरा गांव के रहने वाले थे. वह गरियाबंद से ऑपरेशन के दौरान अल्फा कंपनी और डेल्टा 65 कंपनी (Demining) की ड्यूटी के दौरान बाइक फिसल जाने से रोड के किनारे खाई में जा गिरे. जिससे उन्हें अंदरुनी गंभीर चोट आई. तुरंत कंपनी में मौजूद गाड़ी से गरियाबंद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों और अधिकारियों भंवरलाल मीणा को मृत घोषित कर दिया.
कल सुबह जयपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सेना के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब सीआरपीएफ जवान बाइक से किसी ऑपरेशन पर जा रहे थे. इसी पहाड़ी एरिया होने के कारण उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक खाई में जा गिरी. शहीद सीआरपीएफ जवान भंवर लाल का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह करीब 4 बजे हवाई जहाज से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेगा.
इसके बाद सेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव लेकर जाएंगे. वहां पूरे सैन्य सम्मान और सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है.
यह भी पढे़ं-
'सलमान खान का गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए' कोर्ट में पेश नहीं हुए एक्टर तो वकील ने की मांग
SI Paper Leak: गोपनीय रिपोर्ट कैसे लीक हुई? SI पेपर लीक में डिटेल रिपोर्ट के साथ SOG के ADG तलब