विज्ञापन

बांसवाड़ा में दिन दहाड़े घर में घुसकर पिता-पुत्री पर चाकू से हमला, दोनों बुरी तरह हुआ घायल

बांसवाड़ा शहर में सोमवार (8 दिसंबर) को दाहोद मार्ग स्थित क्षेत्र में एक घर में युवक घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें पिता-पुत्री दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

बांसवाड़ा में दिन दहाड़े घर में घुसकर पिता-पुत्री पर चाकू से हमला, दोनों बुरी तरह हुआ घायल

Rajasthan News: राजस्थान में क्राइम रेड घटने की बात की जा रही है, जबकि वर्तमान में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि राह चलते लोगों पर हमला कर दिया जा रहा है. सड़क पर गाड़ियों से कुचला जा रहा है. चोरी और छिनतई की घटना तो आम बात हो गई है. लेकिन अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि घर में घुसकर दिन दहाड़े  हमला कर रहे हैं. ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना राजस्थान के बांसवाड़ा से आई है, जहां एक युवक ने घर में घुसकर चाकू से पिता-पुत्री पर हमला कर दिया. हमले में दोनों पिता-पुत्री बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

अचानक से घर में घुसा युवक

बांसवाड़ा शहर में सोमवार (8 दिसंबर) को दहलाने वाली चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार साधना पुत्री देवनाथ निवासी आकाशवाणी के सामने स्थित मकान में एक युवक अचानक घर में घुस गया और पिता और पुत्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक घर में घुसकर वार चेहरे, सिर, गर्दन बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने जब्त की युवक की बाइक

घटना शहर के दाहोद मार्ग स्थित क्षेत्र की बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. घायल पिता और बेटी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस बाइक से अपराधी युवक के बारे में जानकारी हासिल होगी. हालांकि इस मामले में और भी सच्चाई आनी बाकी है कि आखिर युवक ने इस तरह हमला क्यों किया. वह किस मकसद से घर में घुसा था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को सुसाइड के लिए किया मजबूर, दोनों गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close