
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को घर के पास स्थित दुकान के तहखाने में दफना दिया. आरोपी पति ने 6 दिन तक इस राज को छिपाए रखा, लेकिन बाद में खुद पति ने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी पति को डिटेन किया. वही एसडीएम की मौजूदगी में शव को निकलवाकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
27 सितंबर को ही की थी हत्या
पुलिस के अनुसार सुराता गांव निवासी अरविंद रोत ने 27 सितंबर की रात अपनी 30 वर्षीय पत्नी चेतना की हत्या कर दी. घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने 29 सितंबर को अपनी दुकान के तहखाने में गड्ढा खोदकर पत्नी का शव दफना दिया. 2 अक्टूबर को आरोपी अरविंद ने चौरासी थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन कर लिया और मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंच गया. शव दफनाए जाने की सूचना पुलिस ने एसडीएम को दी. जिस पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. वही पीहर और ससुराल पक्ष के बीच शव को निकालने को लेकर लंबी वार्ता चली. घंटों तक चली वार्ता के दौरान पुलिस व प्रशासन मूक दर्शक बने रहे.
चार थानों की पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची
मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी राजकुमार राजोरा सहित 4 थानों का भारी जाब्ता मौके पर तैनात रहा. वहीं शाम को पीहर व ससुराल पक्ष में बीच वार्ता सफल होने के बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में एसडीएम ने दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया. शव निकालने के बाद उसे को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में मौत के बाद 10 साल के बच्चे की आंख का सौदा, पूछे बिना निकाला गया... अंतिम संस्कार में चला पता
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.