Jodhpur Student Protest: राजस्थान सरकार ने हाल ही में प्रदेश में सैकड़ों हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद और मर्ज करने का फैसला किया था. इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को मिलाकर करीब 450 स्कूल शामिल हैं. लेकिन सरकार के इस फैसले से स्कूली बच्चे ही खफा है. जोधपुर में इस मामले को लेकर ही स्कूली बच्चे सड़क पर उतर गए और सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध किया. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भी चलाई, जिससे बच्चे और उग्र हो गए.
जोधपुर के प्रताप नगर में स्कूल की छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़कर थाने भी ले गई. इसके साथ ही स्कूली छात्राओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बदसलूकी करने का आरोप लगाए. इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चियां पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है जबकि वहां खड़े बीजेपी जिला महामंत्री हंसते दिखे.
जोधपुर में स्कूली बच्चे पुलिस पर लगाते रहे गंभीर आरोप, हंसते दिखे बीजेपी महामंत्री #Rajasthan | #ViralVideo pic.twitter.com/3xqKydqtbX
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2025
बच्चियों के हंगामे पर पहुंचे थे विधायक
दरअसल, स्कूली बच्चियों के प्रदर्शन के दौरान वहां सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी मौके पर पहुंचे थे. जहां बच्चियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक से बात की. जबकि बच्चियां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बिना किसी महिला पुलिस के वहां पहुंची थी और पुरुष पुलिस उन्हें हाथ लगा रहे थे. उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे. लेकिन बच्चियों के इस आरोप को जहां विधायक देवेंद्र जोशी गंभीरता से सुन रहे थे. लेकिन वहां विधायक के बगल में खड़े बीजेपी जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल हंसते नजर आए. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वहीं, विधायक देवेंद्र जोशी ने प्रदर्शन कर रहे छात्राओं को स्कूल मर्ज करने के आदेशों में संशोधन करने को लेकर लिखित में आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया. लेकिन पुलिस की बदसलूकी को लेकर लगाया गया आरोप काफी गंभीर है.
यह भी पढ़ेंः Kota Suicide: कोटा में फिर एक और छात्र ने किया सुसाइड, दिन का दूसरा तो इस महीने का छठा मामला