Ravindra Singh Bhati: शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मौजूदा राजनीति और राजस्थान समेत बाड़मेर की व्यवस्था पर बात की. रविंद्र सिंह भाटी ने मौजूदा सरकार के 2 साल के काम से लेकर किरोड़ी लाल मीणा के डिप्टी सीएम बनने और नरेश मीणा, हनुमान बेनीवाल की राजनीति को लेकर अपनी बात कही. भाटी ने कहा, बाड़मेर में सड़क निर्माण में अनियमितताओं के मुद्दे पर कहा कि बाड़मेर में सड़कों का काम प्रॉपर तरीके से नहीं हुआ है. अधिकारियों को कहा गया है कि जो ठेकेदार इस तरह का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो गारंटी पीरियड में रोड हैं उनको लेकर भी निर्देशित किया गया है.
सरकार से जनता संतुष्ट नहीं
सरकार के 2 साल पूरे होने पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. आप चाहे कितने भी होल्डिंग पोस्टर लगा दें, धरातल पर जो चीज डिलीवर होनी चाहिए थी. वह अब तक नहीं हो पाई है. जाहिर है आप जश्न मनाएं आपको शुभकामनाएं अपने 2 साल पूरे की इसलिए आपको शुभकामनाएं. लेकिन जनता के जो काम होने चाहिए, जो आशा और उम्मीद भाजपा की सरकार से लोगों ने लगाई वह धरातल पर पूरी नहीं हो पाई है.
वहीं भाटी ने किरोड़ी लाल मीणा के उपमुख्यमंत्री बनने की बात के मुद्दे पर कहा कि सीनियर लीडर हैं, उन्हें डिप्टी सीएम बनना चाहिए.
बाड़मेर में कांग्रेस के बुरे हालात
हरीश चौधरी और मेवाराम जैन से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाड़मेर के हालात सबसे बुरे लगते हैं. आप लोगों ने देखा ही होगा कि किस तरीके से जिला अध्यक्षों के नाम पर कई सारे पुराने और सीनियर लीडर्स को साइड लाइन किया गया. निश्चित रूप से वैसे तो उनका निजी विषय है पर चिंता की बात है जो मजबूत परिवार है उन्हें बहुत पूरे तरीके से एक तरफ कर दिया गया.
फतेह खान को कहा अनगाइडेड मिसाइल
नरेश मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच दूरियों से जुड़े एक मुद्दे पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है सब अपने-अपने जगह कम कर रहे हैं. फतेह खान द्वारा अमीन खान के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि वो कुछ भी कह सकते हैं वह अनगाइडेड मिसाइल हैं.
तीसरी फ्रंट से जुड़े मुद्दे पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अभी 3 साल बाकी है कई चीजें सामने आएगी. डिफेंडर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की जो मुख्य समस्या है उन पर विचार होना चाहिए किसानों को पूरे तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है आज तमाम समस्याओं पर चर्चा नहीं हो रही है और इधर-उधर की बातों पर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: 40000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया बैंक मैनेजर, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा