ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधकर ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. वहीं एसीबी की टीम ने मंगलवार (9 दिसंबर) को कोटा में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने एक बैंक मैनेजर को 40000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी अब बैंक मैनेजर पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि कोटा एसीबी की टीम ने राजस्थान ग्रामीण बैंक के मैनेजर अतुल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे 40000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
लोन के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मुताबिक, राजस्थान ग्रामीण बैंक के मैनेजर अतुल सिंह ने परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. यह रिश्वत होम लोन की दूसरी किश्त देने के एवज में मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था. वहीं इसकी शिकायत जब एसीबी की टीम को की गई तो इसका सत्यापन कराया गया. वहीं सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई शुरू की.
एसीबी अधिकारी अनीस खान के नेतृत्व में बैंक मैनेजर अतुल सिंह को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. जिसके बाद 40000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
अब एसीबी की टीम अतुल सिंह पर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं एसीबी की टीम अतुल सिंह के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसमें कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
पाली में भी एसीबी की कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर पाली एसीबी चौकी प्रथम में मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के मुसालिया ग्राम पंचायत की ग्राम विकाश अधिकारी कांता शर्मा को 1500 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
य़ह भी पढ़ेंः जयपुर में थर्ड ग्रेड शिक्षिका ने लगाई फांसी, हाल ही में प्रोबेशन पूरा होने से घर में थी खुशी