Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ध्वजा रोहण किया. इसके बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर तिरंगा फहराया. सीएम अमर ज्योति जवान पहुंचेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर जिलों में ध्वजारोहण के लिए 24 जिलों में मंत्री तो शेष 26 में संभागीय आयुक्त और डीएम को जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान के 24 जिलों में पांच नए और 19 पुराने जिले शामिल हैं.
ध्वजारोहण की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा, 'नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो..नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी. राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत!'
नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 15, 2024
नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी...
राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने… pic.twitter.com/Z6Zt5Tizol
जयपुर में ध्वजारोहण
- सुबह 7.50 बजे, बड़ी चौपड़ पर सीएम भजनलाल झंडारोहण करेंगे.
- राजभवन में सुबह 8.45 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे ध्वजारोहण.
- 8.30 बजे, भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ झंडारोहण करेंगे.
- सुबह 7 बजे, पीसीसी में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ध्वजारोहण करेंगे.
- 8:55 बजे, मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
- 9:00 बजे, एसएमएस स्टेडियम में मुख्य समारोह, सीएम 9 बजकर 5 मिनट पर झंडारोहण करेंगे.
- 11 बजे, सीएम सचिवालय में ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करेंगे.
- शाम 4 बजे राजभवन पर एट होम कार्यक्रम
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma hoists the national flag at the CM's Residence on the occasion of #IndependenceDay2024. pic.twitter.com/eijKkRfY1L
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 15, 2024
जिलेवार मंत्रियों के कार्यक्रम
- डिप्टी सीएम दिया कुमारी – दौसा
- डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा – दूदू
- मंत्री किरोड़ी लाल मीना – सवाई माधोपुर
- मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर- फलोदी
- मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह- भरतपुर
- मंत्री मदन दिलावर – कोटा
- मंत्री कन्हैया लाल – टोंक
- मंत्री जोगाराम पटेल- जोधपुर
- मंत्री सुरेश सिंह रावत – अजमेर
- मंत्री अविनाश गहलोत – ब्यावर
- मंत्री सुमित गोदारा – बीकानेर
- मंत्री जोराराम कुमावत – पाली
- मंत्री बाबूलाल खराड़ी – उदयपुर
- मंत्री हेमंत मीणा – प्रतापगढ़
- मंत्री संजय शर्मा – अलवर
- मंत्री गौतम कुमार – चित्तौड़गढ़
- मंत्री झाबर सिंह खर्रा – सीकर
- मंत्री हीरालाल नागर – बूंदी
- मंत्री ओटाराम देवासी – सिरोही
- मंत्री मंजू बाघमार – नागौर
- केके विश्नोई- सांचौर
- जवाहर सिंह बेढम-डीग
- मंत्री जोगेश्वर गर्ग- जालौर