
Independence Day PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता-पायजामे के साथ सिर पर केसरिया साफ़ा बांधे नजर आए. आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले पर लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. मोदी ने इस अवसर पर गेरुए रंग की बंद गले की जैकेट पहनी और उनके गले में तिरंगा किनारी वाला सफेद गमछा नजर आया. वह पिछले साल 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा पहनकर समारोह में शामिल हुए थे.
हर बार रंग-बिरंगे साफे पहनते रहे हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंग-बिरंगे साफे पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा और केसरिया रंग का साफा पहना. मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के साथ भगवा रंग का जोधपुरी बंधेज साफ़ा पहने नजर आए थे.
2015 में पीएम मोदी क्रीम ने लाल और हरे रंग की पट्टियों वाला नारंगी रंग का बंधानी साफा पहना था. साल 2016 में लाल, गुलाबी और पीले रंग का साफ़ा, 2017 में लाल और पीले रंग की पगड़ी और 2018 में उन्होंने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी.
जानिए हर साल कैसे उनके साफे का रंग और अंदाज बदलता रहा
- 2019: पीएम मोदी ने पीले, लाल और हरे रंग के लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी
- 2020: उन्होंने भगवा और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी.
- 2021: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर, पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी पहनी थी.
- 2022: मोदी ने तिरंगे की आकृति वाली सफेद पगड़ी पहनी थी. यह पगड़ी सफेद कुर्ते और नीली जैकेट के साथ थी.
- 2023: 77वीं वर्षगांठ पर उन्होंने पीले और लाल रंग का साफा पहना था, जिसमें कई रंगों की लकीरें थीं.
- 2024: 78वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने केसरी, हरे और पीले रंग की पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की सदरी पहनी थी.
यह भी पढ़ेंः 'पानी और खून साथ नहीं बहेंगे', लाल किले से पीएम मोदी बोले- सिंधु नदी के पानी पर सिर्फ भारत का हक