
RAS Transfer List: भारत-पाकिस्तान के बीच गुरुवार की रात उस समय तनाव और अधिक बढ़ गया है, जब पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के हमले की कोशिश नाकाम करते हुए ड्रोन को ढेर कर दिए. पाकिस्तान के हवाई हमले को देखते हुए राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा की हाईलेवल मीटिंग के बाद राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
सीमावर्ती जिलों में ट्रांसफर पर छूट
भजनलाल सरकार ने आपात स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में तबादलों और नियुक्तियों पर लगी रोक को भी तुरंत हटाने का फैसला लिया है. बता दें कि राजस्थान में राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर 15 जनवरी 2023 से पूर्ण प्रतिबंध था. हालांकि, अब अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जिलों के लिए प्रतिबंध में अगले आदेश तक छूट दी गई है.
9 RAS अफसर के तबादले
इसके तुरंत बाद ही कार्मिक विभाग ने 9 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. आरएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट में महेश चंद्र मान का नाम शामिल है, उनको जैसलमेर के भनियाना का उपखण्ड अधिकारी बनाया गया है. यह पद खाली था.

फतेहगढ़ के उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी भरत राज गुर्जर को दी गई है. कुणाल राहड़ को बीकानेर (उत्तर) के उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
फायरमैन के पद भरे गए
आरएएस अधिकारियों की तबादले के साथ ही राजस्थान के बॉर्डर जिलों में फायरमैन के खाली पद तत्काल भरे गए हैं. पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिलों में तत्काल फायर ब्रिगेड भेजी जा रहीं हैं.

अतिरिक्त RAC कंपनी को सीमावर्ती जिलों में तैनात किया जाएगा. साथ ही SDRF की यूनिट्स को भी सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा जाएगा. वहीं खुफिया विभाग में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाए.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: फलोदी एयरबेस में आपात स्थिति की तैयारी, भारत-पाक तनाव के बीच प्रशासन सतर्क
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.