विज्ञापन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को किया गया है रद्द, तीन का रूट हुआ डायवर्ट

पश्चिम-मध्य रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया है. जबकि 3 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को किया गया है रद्द, तीन का रूट हुआ डायवर्ट

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेलवे (West Central Railway) द्वारा भोपाल मण्डल पर बीना मालखेडी-महादेवखेडी रेल खण्डों के बीच स्थित बीना मालखेडी-महादेवखेडी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से राजस्थान से चलने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. ऐसे में राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

1. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.06.24, 24.06.24, 01.07.24, 08.07.24 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.06.24, 27.06.24, 04.07.24 व  11.07.24 को रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-षालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.06.24 व 06.07.24 को रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 20972, शालीमार - उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.06.24 व 07.07.24 को रद्द रहेगी.  
5. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.06.24, 23.06.24, 30.06.24 व 07.07.24 को रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 20472, पुरी- लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.06.24, 26.06.24, 03.07.24, 10.07.24 को रद्द रहेगी.
7. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.06.24, 28.06.24 व 05.07.24 को रद्द रहेगी.  
8. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.06.24, 30.06.24 व 07.07.24 को रद्द रहेगी.
9. गाडी संख्या 18573, विषाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.06.24 व 04.07.24 को रद्द रहेगी.
10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विषाखापट्टनम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.06.24 व 06.07.24 को रद्द रहेगी.
11. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.06.24 व 04.07.24 को रद्द रहेगी.
12. गाडी संख्या 13424, अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.06.24 व 06.07.24 को रद्द रहेगी.
13. गाडी संख्या 18207, दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.07.24 व 08.07.24 को रद्द रहेगी.
14. गाडी संख्या 18208, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.07.24 व 09.07.24 को रद्द रहेगी.
15. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.06.24 व 07.07.24 को रद्द रहेगी.
16. गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.07.24 व 08.07.24 को रद्द रहेगी.  

इन गाड़ियों का रूट बदला

1. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.06.24, 19.06.24, 26.06.24 व 03.07.24 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-गुना-बीना-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा- संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर संचालित होगी. 
2. गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.06.24, 22.06.24, 29.06.24 व 06.07.24 को तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-सोगरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर सचांलित होगी. 
3. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.07.24 से 10.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेडी-महादेवखेडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर सचांलित होगी. 

इन ट्रेनों की मालखेडी स्टेशन नहीं होगी ठहराव

1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.06.24 से 09.07.24 तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.06.24, 30.06.24 और 07.07.24 शालीमार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
3. गाडी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 20.06.24, 27.06.24 व 04.07.24 को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.

य़ह भी पढ़ेंः UGC Admission: अब साल में दो बार होंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन, जनवरी-2025 से लागू होगी नई व्यवस्था

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
30 साल बाद पिता को मिला न्याय, हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को किया गया है रद्द, तीन का रूट हुआ डायवर्ट
Ravneet Singh Bittu again gave a statement against Rahul Gandhi, now said about 'Young Sikhs'.
Next Article
रवनीत सिंह बिट्टू ने फिर राहुल गांधी के खिलाफ उगली आग, इस बार 'युवा सिख' को लेकर दिया बयान
Close