राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन जोधपुर में होगा. संभवत: पहला मौका है जब महात्मा गांधी के विश्व शांति और अहिंसा के संदेश को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. 8 अगस्त से 10 अगस्त तक होने वाली तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से गांधीवादी चिंतक शामिल होंगे. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केंद्र की ओर से केंद्र की स्थापना के बाद से यह पहली 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस है.
कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. हेम सिंह गहलोत का कहना है कि जोधपुर में महात्मा गांधी के विचारों पर जेएनवीयू में पहली बार तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. कॉन्फ्रेंस का विधिवत उद्घाटन 8 अगस्त को सुबह 10 बजे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा. इसमें राजस्थान राज्य पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्य वक्ता के रूप में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल, गांधी पीस फाउंडेशन नई दिल्ली के कुमार प्रशांत, गांधी इन्फॉर्मेशन सेंटर बर्लिन जर्मनी के अध्यक्ष डॉ. क्रिस्टियन बारलोफ शामिल होंगे.
जेएनवीयू के गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रोफेसर केएल रेगर ने बताया कि कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर होगी. इसमें प्लेनरी सत्र के अलावा 5 टेक्निकल सत्र भी होंगे, जिसमें 15 रिसोर्सपर्सन के साथ चयनित प्रतिभागी अपना पत्र वाचन करेंगे. वहीं 9 और 10 अगस्त के दौरान टेक्निकल सत्र यूनिवर्सिटी हेड ऑफिस के बृहस्पति भवन में होंगे. आपसी प्रेम भाईचारे, सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सर्व धर्म सद्भाव प्रार्थना सभा 9 अगस्त की शाम 6 बजे हैड ऑफिस में होंगी, इसमें सभी धर्मगुरु शामिल होंगे.
वैश्विक मुद्दों से जुड़े विषयों पर भी होगी चर्चा
अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में महात्मा गांधी: विश्व शांति की राह, गांधी एवं राष्ट्रवाद, महात्मा गांधी एवं लोकतंत्र, वैश्वीकरण, गांधी विश्व दृष्टि में जैसे विषय रखे गए हैं. कॉन्फ्रेंस में गांधी विचारधारा से जुड़े देश और विदेश के विद्वान शामिल होंगे.
देश-विदेश के विद्वान रखेंगे अपने विचार
कॉन्फ्रेंस में भारतीय लोक प्रशासन संघ के महासचिव प्रो. वाई पारदासारधी, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर गवर्नेस एंड सोशल साइंस के निदेशक प्रोफेसर बी. एम. शर्मा, राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक प्रोफेसर बीएल सैनी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रवीण कुमार झा, प्रोफेसर सुनील कुमार, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नावेद जमाल, जेएनयू दिल्ली के प्रोफेसर गोविंद कुमार, अहिंसा एवं शांति निदेशालय के निदेशक डॉ मनीष कुमार शर्मा शामिल होंगे. इसके अलावा मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के प्रोफेसर अफरोज आलम, प्रोफेसर भानु कपिल, कमांडिंग ऑफिसर व डॉ बलदेव सिंह चौधरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधीयन स्टडीज के प्रोफेसर सतीश राय आदि रिसोर्सपर्सन के साथ ही गांधीवादी विचारक अपने विचार रखेंगे.