विज्ञापन

CSK vs RR: नीतीश राणा ने बताया कैसे कैप्टन हैं रियान पराग, और किस कैच से पलटा मैच?

Indian Premier League: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के तीसरे मैच में नीतीश राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहे, लेकिन उनकी नज़र में मैच का टर्निंग प्वाइंट कुछ और था.

CSK vs RR: नीतीश राणा ने बताया कैसे कैप्टन हैं रियान पराग, और किस कैच से पलटा मैच?
गुवाहाटी मे हुए मैच के दौरान नीतीश राणा और रियान पराग (Credit: PTI)

IPL 2025: आईपीएल में लगातार दो मैचों में हार की वजह से राजस्थान रॉयल्स के लिए रविवार (30 मार्च) का मैच बहुत अहम हो गया था. राजस्थान ने इस मैच में हार का सिलसिला तोड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स को आख़िरी ओवर में 6 रन से शिकस्त देकर आईपीएल में पहली जीत दर्ज की. यह मैच रियान पराग के लिए भी खास हो गया था क्योंकि पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी का भार उन्हीं के कंधे पर था. वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, लेकिन चोट की वजह से पहले तीन मैचों में उन्होंने खुद को कप्तानी से अलग कर लिया था. 

लेकिन, पहले दो मैचों में रियान पराग की कप्तानी को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे क्योंकि ना तो गेंदबाज़ और ना ही बल्लेबाज़ कोई कमाल दिखा पा रहे थे. लेकिन तीसरे मैच में पूरी टीम लय में नजर आई और एक ज़बरदस्त मुकाबले में चेन्नई को मात दी. मैच के हीरो नीतीश राणा इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया.

वीडियो: रियान पराग का कैच 

"रियान पराग का मैच था टर्निंग प्वाइंट"

हालांकि, नीतीश राणा ने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट कुछ और था. उन्होंने कहा कि रियान पराग ने शिवम दुबे का एक हाथ से कैच लिया, जिसके बाद से ही मैच का रुख़ बदल गया. दुबे 18 रन पर खेल रहे थे जब हथरंगा की गेंद पर एक हाथ से उनका कैच पकड़ा. नीतीश राणा ने कहा,"रियान का वो कैच मैच का एक अहम टर्निंग प्वाइंट था."

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश से रियान पराग की कप्तानी को लेकर भी सवाल किए गए. नीतीश ने कहा कि वो कप्तानी को मैच में जीत-हार के आधार पर नहीं आंकते. उन्होंने कहा,"लोग कप्तानी को नतीजों से जोड़ लेते हैं. अगर आप जीत गए तो आपको अच्छा कप्तान माना जाता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता. रियान एक शांत कप्तान हैं." 

मैच में रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए. मैच में राजस्थान की ओर से नीतीश राणा के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रियान पराग का ही था. 

ये भी पढ़ें-: RR vs CSK: रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आखिरी ओवर में चौंकाया! धोनी के सामने संदीप ने गेंदबाजी कर पलट दिया मैच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close