विज्ञापन

IPL 2025: प्रसिद्ध-सुदर्शन का दिखा जलवा, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया

GT vs MI: इस मुकाबले में GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के साथ साई सुदर्शन के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई.

IPL 2025: प्रसिद्ध-सुदर्शन का दिखा जलवा, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया
प्रतीकात्मक तस्वीर

GT vs MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से मात देकर अपने घरेलू मैदान पर MI के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा. इस जीत के साथ GT ने दो और अंक हासिल किए और अहमदाबाद में MI के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड बना लिया, जिससे उनका कुल आमने-सामने का स्कोर 4-2 हो गया.

गुजरात की शानदार गेंदबाजी

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की गेंदों पर दो चौके लगाकर तेज शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. 0.4 ओवर में MI का स्कोर 8/1 हो गया.

इसके बाद तिलक वर्मा ने क्रीज संभाली और आक्रामक अंदाज में कगिसो रबाडा की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन सिराज ने रायन रिकेल्टन को मात्र 6 रन पर आउट कर दिया. 4.3 ओवर में MI का स्कोर 35/2 हो गया.

तिलक और सूर्यकुमार यादव ने पावरप्ले तक टीम को 48/2 तक पहुंचाया. MI ने 50 रन 6.2 ओवर में पूरे किए. 10 ओवर के बाद स्कोर 86/2 था, जिसमें तिलक (37) और सूर्यकुमार (29) नाबाद थे. दोनों ने 31 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की.

गुजरात की गेंदबाजी ने किया कमाल  

तिलक और सूर्यकुमार की साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने 11.3 ओवर में 97 के कुल स्कोर पर तोड़ा. तिलक (39 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) को राहुल तेवतिया ने लॉन्ग ऑन पर कैच कर लिया.

अनकैप्ड झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिन्ज कुछ खास नहीं कर सके और साई किशोर की गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. 13 ओवर में MI का स्कोर 108/4 था.

15 ओवर के बाद MI 118/4 के स्कोर पर थी, सूर्यकुमार (47) और हार्दिक पांड्या (9) क्रीज पर थे. लेकिन GT ने जल्द ही सूर्यकुमार (48 रन, 28 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और हार्दिक (11 रन, 17 गेंद) को पवेलियन भेजकर MI को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

MI ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर बनाया. नमन धीर (18) और मिचेल सैंटनर (18) नाबाद रहे. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (2/18) और मोहम्मद सिराज (2/34) ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि साई किशोर और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट मिला.

सुधर्शन का शानदार अर्धशतक  

गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का स्कोर खड़ा किया. एक समय टीम 200+ स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में MI ने जोरदार वापसी की.

GT ने 179/3 तक पहुंचते ही तीन गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए. शानदार बल्लेबाजी कर रहे साई सुधर्शन (63 रन, 41 गेंद) आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले रन आउट हो गए, और शेरफेन रदरफोर्ड (18 रन) अगली ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार हो गए. 18.2 ओवर में GT का स्कोर 179/6 हो गया.

गुजरात की पारी का पूरा हाल  

MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. शुभमन गिल (38) और साई सुधर्शन ने 78 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल को आउट कर GT को पहला झटका दिया. इसके बाद जोश बटलर (39) और सुधर्शन के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन, मुजीब उर रहमान ने बटलर को आउट कर दिया.

GT ने 150 रन 15.5 ओवर में पूरे किए और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लेकिन बोल्ट ने सुधर्शन को आउट कर MI की वापसी करवाई. अंतिम ओवरों में राशिद खान और कगिसो रबाडा क्रीज पर रहे, लेकिन MI की सटीक गेंदबाजी के चलते GT 200 के पार नहीं जा सकी.

MI के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2/29 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, जबकि बोल्ट, चाहर, मुजीब और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: पूरन, मार्श और शार्दुल का दिखा जलवा, LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close