विज्ञापन

IPL RR vs GT: राजस्थान के सामने गुजरात के खिलाफ तीन चुनौती, ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा है खराब

सीजन में अब तक दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच जीत कर 6-6 प्वॉइंट के साथ अंक तालिका में GT दूसरे स्थान पर और RR तीसरे स्थान पर हैं.

IPL RR vs GT: राजस्थान के सामने गुजरात के खिलाफ तीन चुनौती, ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा है खराब

IPL RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. लेकिन यह मुकाबला केवल दो प्वॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग होगी. राजस्थान और गुजरात के बीच हुए अब तक के मैचों में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. यानी राजस्थान का ट्रैक रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. पिछले 6 मैचों में केवल 1 मैच राजस्थान जीत पाई है. हालांकि बड़ी बात यह है कि राजस्थान ने साल 2023 में एक बार गुजरात के खिलाफ जो जीत दर्ज की थी वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही है, जहां बुधवार को मैच होने वाला है.

राजस्थान रॉयल्स के पास गुजरात के खिलाफ तीन चुनौतियां हैं. जिसमें शुभमन गिल, जोश बटलर और साईं सुदर्शन है. यह तीन टॉप बल्लेबाज गुजरात की ताकत रहे हैं. इन तीनों ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तीनों में से किसी ने किसी के बल्ले से रन बना है और अर्धशतक जड़ा है. इससे टीम को जीत दर्ज करने में ताकत मिली है.

दब-दबे की जंग

सीजन में अब तक दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच जीत कर 6-6 प्वॉइंट के साथ अंक तालिका में GT दूसरे स्थान पर और RR तीसरे स्थान पर हैं. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसका दब-दबा कायम होगा और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. पहले स्थान पर 3 मैच जीतकर दिल्ली 6 प्वॉइंट के साथ कायम है.

गुजरात के सामने श्रीलंकाई स्पिनर की चुनौती

राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा बखूबी अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं. तीक्षणा को तीनों फेज में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें से ज्यादातर ओवर वह पावरप्ले में डालते हैं. वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और डैथ ओवर्स (17-20) में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके हैं. दूसरी ओर हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट-टेकिंग विकल्प बने हुए हैं--7वें से 16वें ओवर तक, उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और सिर्फ 11 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाल रहे हैं. अब तक आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में आरआर दूसरे स्थान पर है. दोनों गेंदबाजों ने कुल 11 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ेंः RR vs GT: संजू सैमसन 19 रन बनाते ही बन जाएंगे ऐसे 8वें इंडियन क्रिकेटर जिन्होंने...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close