
Rajasthan News: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश के बाद विमानों में तकनीकी खराबी चर्चा का विषय बनी हुई है. कभी तकनीकी दिक्कत के कारण विमान के उड़ान में देरी हो रही है तो कभी हवा में ही फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुबह तकनीकी खामियों के चलते एयर अरेबिया की फ्लाइट में देरी की बात सामने आई थी. हालांकि, एयर अरेबिया की फ्लाइट में देरी की वजह तकनीकी दिक्कत नहीं, बल्कि दूसरी वजह है.
उड़ान में 3 घंटे की देरी
दरअसल, एयर अरबिया की फ्लाइट G9-436 को जयपुर से रवाना होना था, लेकिन यह फ्लाइट करीब सवा तीन घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. शुरुआत में कहा गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान के आगमन में ही देरी हो गई थी. ऐसे में बाद में उसे देर से उड़ान भरा पड़ा.
ईरानी एयरस्पेस विमान के देरी में वजह
जानकारी के अनुसार, ईरान द्वारा अस्थायी रूप से एयरस्पेस बंद किए जाने से उड़ान मार्ग प्रभावित हुआ और विमान जयपुर देर से पहुंचा. स्पष्ट किया गया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. ईरान की ओर से एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद किया गया था.
इसी कारण फ्लाइट जयपुर देर से पहुंची और रवाना होने में देरी हुई. यात्रियों को अब तक इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन अब इस खुलासे के बाद तकनीकी खराबी की अफवाहों पर विराम लग गया है.
यह भी पढ़ें-