
IRS Transfer List: जैसी चर्चा थी, गुरुवार रात राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. प्रदेश में 49 IRS अधिकारियों का तबादला किया गया है. गुरुवार रात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय से तबादले का आदेश जारी हुआ. इसमें 14 अतिरिक्त संयुक्त आयुक्तों के तबादले हुए हैं. वहीं 35 उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त भी बदले गए. 7 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. 6 अतिरिक्त संयुक्त आयुक्तों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. वहीं एक उपायुक्त को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
ADDIT Inv. डॉ. संग्राम रमेश जगदाले को FAIU की जिम्मेदारी मिली है. मालूम हो कि FAIU फॉरेन एसेट्स इंवेस्टिगेशन यूनिट हैं. महानिदेशक आयकर अन्वेषण जयपुर कार्यालय में भी बड़ा बदलाव हुआ है. आस्था, घनश्याम मीना, हंसराज खींची, राकेश सिंघल, सुरेन्द्र यादव, कविता मीना को मिला DGIT Inv. में मौका दिया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.