Israeli Tourist Dance: राजस्थान में देश-विदेश से सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं विदेशी टूरिस्ट यहां के अंदाज में रंगते भी दिख रहे हैं. बूंदी में राजस्थान घूमने आए इजरायली पर्यटकों का देसी अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जिले के खटकड़ क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर रुके टूरिस्टों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक किसान के ट्रैक्टर पर बज रहे बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने चुनरी-चुनरी पर जोरदार ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.
24 इजरायली दल निकले थे घुमने
जानकारी के मुताबिक, करीब 24 सदस्यों का यह इजरायली दल राजस्थान भ्रमण पर निकला हुआ था. उनकी बस डीज़ल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुकी, तभी बगल में खड़े एक किसान ने अपने ट्रैक्टर के स्पीकर पर तेज आवाज में गाना चला रखा था. गाने की बीट सुनते ही विदेशी मेहमान खुद को रोक नहीं पाए और कुछ ही पलों में देसी स्टाइल में नाचना शुरू कर दिया.
यहां देखें वायरल वीडियो
लोग भी हो गए रोमांचित
एक ओर किसान गाना बंद करने के बजाय मुस्कुराते हुए म्यूज़िक और तेज करता रहा, वहीं दूसरी ओर महिला और पुरुष सैलानी पूरे जोश में झूमते रहे. उनकी मस्ती देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग भी रोमांचित हो उठे. कुछ ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया तो कुछ ने मोबाइल निकालकर यह नज़ारा कैद कर लिया. टूरिस्ट दल में शामिल कई लोग खुद भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग विदेशी टूरिस्टों के इस देसी अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की बेटी ने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में लहराया तिरंगा, फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड